Share Price Today 2025: Coforge और Persistent के शेयरों में भारी गिरावट, निवेशकों को लगा झटका
Share Price Today 2025: भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला था। सुबह Nifty 50 सूचकांक 23.40 अंक और 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,243.30 पर और BSE सेंसेक्स 62.59 अंक और 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,789.23 पर खुला था। अब दिन चढ़ने के बाद कुछ शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है वहीं कुछ शेयरों में उछाल भी आया है। आईए विस्तार से जानते है कि किन शेयरों में गिरावट और उछाल दर्ज किया गया है।
Coforge share price
Coforge share में निवेश करने वालों को आज बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इस शेयर में खबर लिखने तक 7.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ ही यह 1,703 रुपये पर पहुंच गया है। बता दे कि आज का सबसे उच्च शेयर की कीमत 1,837 रुपये है।
Persistent Systems share price Today 2025
Persistent के शेयर में भी आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि इस शेयर में खबर लिखने तक 6.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ ही शेयर की कीमत 5,225 रुपये तक पहुंच गई है।
Force Motors Share Price
Force Motors के शेयर पर निवेशकों की आज चांदी होती नजर आ रही है। बता दें कि इस शेयर में खबर लिखने तक 14.35 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इस उछाल के साथ ही शेयर की कीमत 19,569 रुपये तक पहुंच गई है।
Nestle India share price
Nestle के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि इस शेयर में खबर लिखने तक 4.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ ही शेयर की कीमत 2,335 रुपये तक पहुंच गई है।
Reliance power share
Reliance के शेयर में भी गिरावट की गई है। बता दें कि इस शेयर में खबर लिखने तक 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ ही शेयर की कीमत 59.77 रुपये तक पहुंच गई है।
Tilaknagar Industries share price
Tilaknagar Industries के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। बता दें कि इस शेयर में खबर लिखने तक 4.33 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इस उछाल के साथ ही शेयर की कीमत 494 रुपये तक पहुंच गई है।
ALSO READ: Share Market Today 24 July: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, बैंक शेयरों में गिरावट