Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Share Price Today 30 July: GNG Electronics के शेयर कीमतों में उछाल, निवेशकों को भारी लाभ

12:14 PM Jul 30, 2025 IST | Himanshu Negi
Share Price Today

Share Price Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वैश्विक व्यापार में चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुला। बता दें कि घरेलू बाजारों में ऑटोमोबाइल शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कुछ शेयरों में आज जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है और कुछ शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई है। आईए विस्तार से जानते है कि किन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों को कितना लाभ मिला है।

GNG Electronics Share Price Today

Advertisement
GNG Electronics Share Price Today

GNG Electronics कंपनी के IPO पर दांव लगाने के लिए 23 जुलाई से 25 जुलाई तक सबस्क्रिपशन खुला था और अब जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बता दें कि कंपनी ने शेयर प्राइस की कीमत 237 रुपये रखी थी और यह BSE पर 350 रुपये में लिस्ट हुआ है। जिससे निवेशकों को लगभग 47 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

L&T Share Price Today

L&T Share Price Today

शेयर बाजार में L&T कंपनी टॉप गेनर्स में रही थी और आज खबर लिखते समय तक शेयर प्राइस 4.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,648 रुपये तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यह उछाल जारी किए गए Q-1 के आधार पर आया है।

 

IT Share Price Today

शेयर बाजार में उतार-चढ़ावे के साथ ही IT के शेयर प्राइस में मामूली 0.36 प्रतिशत की बढ़त हासिल की गई है। अब इस शेयर की कीमत 38.60 रुपये तक पहुंच गई है।

Varun Beverages Ltd Share Price Today

 

Varun Beverages Ltd

इस कंपनी के शेयर में भी खबर लिखते समय तक 1.57 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और कंपनी के शेयर की कीमत 520.20 रुपये तक पहुंच गई है।

Indiqube Share Price Today

Indiqube कंपनी के शेयर की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि IPO पर शेयर प्राइस की कीमत 237 रुपये तय की गई थी और NSE पर यह 8.86 प्रतिशत तक 216 रुपये पर लिस्ट किया गया है।

ALSO READ: Share Market Today 30 July: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, Midcap और Smallcap में बढ़तलकैप में बढ़त

Advertisement
Next Article