शेयर इंडिया सिक्योरिटीज को 5.62 करोड़ का मुनाफा
NULL
07:26 PM Feb 14, 2018 IST | Desk Team
नई दिल्ली : ब्रोकिंग कंपनी शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5.62 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि दिसंबर 2017 में समाप्त इस तिमाही में उसने कुल 39.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कंपनी के निदेशक सचिन गुप्ता के वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अच्छे कारोबारी माहौल और शेयर बाजार में सकारात्मकता के कारण अच्छे वित्तीय परिणाम देखने को मिले हैं।
शेयर इंडिया ने प्रॉफिट मार्जिन में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि कंपनी उच्च आय वाले शहरों के साथ-साथ टियर 1 और टियर 2 शहरों में नेटवर्क का विस्तार कर नए ग्राहकों को आक्रामक रूप से लक्षित कर रही है जिससे उसके कारोबार में बढोतरी होने की संभावना है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
Advertisement
Advertisement