अडाणी समूह की आठ कंपनियों के शेयर घाटे में बंद, कुछ में लगा 'लोवर सर्किट'
अडाणी समूह की सूचीबद्ध कुल 10 कंपनियों में से आठ के शेयर बृहस्पतिवार को घाटे में बंद हुए। शेयर बाजार में कमजोर रुझानों के बीच इन कंपनियों के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से गिरावट दर्ज की गई।
07:58 PM Feb 23, 2023 IST | Desk Team
Advertisement
अडाणी समूह की सूचीबद्ध कुल 10 कंपनियों में से आठ के शेयर बृहस्पतिवार को घाटे में बंद हुए। शेयर बाजार में कमजोर रुझानों के बीच इन कंपनियों के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर दिन के कारोबार के अंत में अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में पांच प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 4.99 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी विल्मर के शेयरों में 3.97 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 1.51 प्रतिशत और एसीसी में 0.82 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयरों में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
Advertisement
समूह की कुछ कंपनियों में दिन के कारोबार के दौरान ‘लोवर सर्किट’ भी लगा। यानी इनके शेयरों में भारी गिरावट के कारण कारोबार रोकना पड़ा। हालांकि, समूह की दो कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.96 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में 0.43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 139.18 अंकों या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,605.80 पर बंद हुआ।
Advertisement
Advertisement

Join Channel