Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंप -मोटर बनाने वाली कम्पनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, जानें शेयर का नाम

06:29 PM Oct 21, 2023 IST | R.N. Mishra

शेयर मार्केट से पैसा कमाने की चाह आजकल हर निवेशक को होती है। ऐसे में कई बार लोग ऐसे शेयर में भी अपना पैसा लगा देते हैं जिनमें उन्हें काफी नुकसान हो जाता है। वहीँ मार्केट की अच्छी समझ रखने वाले निवेशक बढ़िया पैसा कमाते हैं। इस आर्टिकल में जानेंगे एक ऐसे कम्पनी के बारे में जिसने एक साल में दोगुना से अधिक रिटर्न दिया है।

 

कम्पनी का नाम Shakti Pumps (India) Ltd, शक्ति पंप्स(इंडिया) लिमिटेड है। इस कम्पनी ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देने वाले शक्ति पंप के शेयर ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 36 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Shakti Pumps share price- शेयर बाजार में गिरावट के बीच भी शुक्रवार को शक्ति पंप्स के शेयर ने 25 रूपये बढ़े। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक कम्पनी के शेयर 1136.05 रूपये पर बना रहा। 2037 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली शक्ति पंप के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1224 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 381 रुपए है। पिछले एक सफ्ताह में कम्पनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 24 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। वहीँ पिछले 1 महीने में निवेशकों को करीब 32 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में निवेशकों को 423 के निचले स्तर से शक्ति पंप के शेयर ने 200 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस साल 2 जनवरी को शक्ति पंप के शेयर 405 रुपए के लेवल पर थे जहां से अब तक निवेशकों की संपत्ति 200 फीसदी तक बढ़ चुकी है।

करीब 2400 करोड़ के ऑर्डर बुक वाली शक्ति पंप ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से एक आर्डर मिला है. यह आर्डर 50000 ऑफ ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम का है. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के फेस 3 के तहत शक्ति पंप को 50000 पंप का यह आर्डर मिला है।

इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 1603 करोड रुपए है. अगले 24 महीने में महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाके में यह सोलर पंप इंस्टॉल किया जाना है. इससे पहले कंपनी को पीएम कुसुम 3 स्कीम के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 150 करोड रुपए का एक आर्डर मिला था जो ग्रिड कनेक्टेड सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम के लिए था।

शक्ति पंप के शेयरों ने 3 अप्रैल 2020 को 114 रुपए के निचले स्तर से निवेशकों को 800 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। शेयर बाजार में 28 अक्टूबर 2011 को 45 रुपए के लेवल से कामकाज की शुरुआत करने वाले शक्ति पंप इंडिया लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को अब तक 2500 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है. 19 फरवरी 2016 को शक्ति पंप के शेयर ₹100 के निचले स्तर पर चले गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 1150 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है।

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर खरीदने से पहले विशेषज्ञों और एडवाइजर की सलाह लें।)

Advertisement
Advertisement
Next Article