Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरिया-एंगल-गॉर्डर गिरकर सुधरे

NULL

11:13 AM Feb 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : गत सप्ताह के शुरुआती दौर में देशी-विदेशी कच्चे माल की आवक बढ़ जाने से मायापुरी, नारायणा सहित अधिकतर मंडियों में 500 से 1000 रुपए प्रति टन का मंदा आ गया। पिग व स्पंज आयरन भी 400/600 रुपए नीचे आ गये। इसके प्रभाव से सप्ताह के पूर्वाद्र्ध में सरिया अधिकतर कम्पनियों के 1800/1900 रुपए गिर गये थे, लेकिन सप्ताह के अंतिम दो दिनों में सरकारी व गैर-सरकारी मांग निकलने से इसमें फिर से 700/800 रुपए की तेजी आ गयी। एंगल के भाव भी सुर्ख बोले गये। पिछले सप्ताह अधिकतर कम्पनियों द्वारा स्क्रैप की अधिकतर लिवाली ऊंचे भाव मेें की गयी थी, लेकिन डिलीवरी के समय काफी माल एकसाथ उतर जाने से इसके भाव 500/1000 रुपए लुढ़ककर पुरानी स्क्रैप के 26000 रुपए एवं मैल्टिंग स्कै्रप के 26500 रुपए प्रति टन के निम्रस्तर पर आ गये।

इंगट भी 500 रुपए गिरकर 33800 रुपए एव राउंड 38500 रुपए रह गया। इसके प्रभाव से अधिकतर कम्पनियों ने सरिये के भाव 1800/1900 रुपए तक घटा दिये, लेकिन सप्ताह के अंतिम दो दिनों में सरकारी व गैर-सरकारी खरीद चलने से इसके भाव फिर से 700/800 रुपए बढ़कर कामधेनु सरिया 12-एमएम 48300 रुपए, केवीएस 43000 रुपए, अम्बा शक्ति 46000 रुपए एवं बिड़ला 48200 रुपए प्रति टन पर जा पहुंचे। जय ज्वाला एफई-500 भी 12-एमएम साइज का 47300 रुपए बोला गया। टी-आयरन एवं चैनल में भी इसी अनुपात में तेजी आ गयी। यहां एक सप्ताह पूर्व कुछ सरिये की कीमतें कोष्ठक में तथा वर्तमान की कोष्ठक के बाहर दर्शाई गई हैं।

ताकि अनुमान लगाया जा सके कि कीमतों का रुख किस प्रकार रहा (सभी कर अतिरिक्त) कामधेनु 8 एमएम (51200) 50100, 10 एमएम (50600) 49500 12 एमएम (49400) 48300, 16 एमएम (49400) 48300, 20 एमएम (49400) 48300, 25 एमएम (49400) 48300, कामधेनु एसएस-10000 (दो का दम) (प्रति पीस) (8 एमएम) 309, (10) 473, (12) 674, (16) 1199, (20) 1875, (25) 2927, अम्बा शक्ति (एफई-500 डी) 8 एमएम (50300) 49800, 10 एमएम (49700) 49200, 12-16 एमएम (48500) 48000, 20 एमएम (48500) 48000, केवीएस 8 एमएम (45800) 44700, 10 एमएम (45300) 44200, 12-16 एमएम (44100) 43000, 20 एमएम (44100) 43000, टीएमटी बिड़ला 8-एमएम 50000, 10-एमएम 49400, 12-25 एमएम 48200, टीएमटी अम्बा शक्ति 8 एमएम (48300) 47800, 10 एमएम (47700) 47200, 12-16 एमएम (44500) 46000, 20-25 एमएम (44500) 46000, जय ज्वाला (एफई-500) 8 एमएम (50200) 49100, 10 एमएम (49600) 48500 12 एमएम (48400) 47300, 16 एमएम (48400) 47300, 20 एमएम (48400) 47300, 25 एमएम (48400) 47300, राना एंगल 42400 एवं कैपिटल एंगल (50&5)(50&6) 45000, (40&5)(40&6) 45300, (35&5)(65&6) 45500, (32&3)(25&3) 46000 रुपए प्रति टन रहे।\

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article