W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पोलार्ड ने कहा, 400 टी20 मैच खेलना बड़ी उपलब्धि 

NULL

06:55 PM Apr 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

पोलार्ड ने कहा  400 टी20 मैच खेलना बड़ी उपलब्धि 
Advertisement

मुंबई : कीरेन पोलार्ड 400 ट्वेंटी 20 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियन्स का यह आलराउंडर इसे बड़ी उपलब्धि मानता है। उन्होंने इस साल आईपीएल में मुंबई के पहले मैच में इस नंबर की जर्सी पहनकर इस उपलब्धिक का जश्न मनाया था। पोलार्ड ने अब तक 414 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8048 रन बनाये हैं। उनका उच्चतम सकोर 89 रन है। इसके अलावा उन्होंने 251 विकेट भी लिये हैं।

पोलार्ड के वेस्टइंडीज के साथी और चेन्नई सुपरकिंग्स के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी इस मैच में 400 नंबर की जर्सी पहनी थी क्योंकि वह इस प्रारूप में 400 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। पोलार्ड ने आज यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मैंने और ब्रावो ने कुछ खास हासिल किया है। वह टी 20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज है और मैं 400 मैच खेलने वाला अब तक एकमात्र खिलाड़ी हूं। तीस साल की उम्र में 400 मैच खेलना मुझे लगता है कि एक उपलब्धि है और इसलिए हमने उस नंबर की जर्सी पहन रखी थी। ’’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×