Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शार्क टैंक इंडिया शो के जजस को एक एपिसोड के लिए मिलते थे लाखो रुपए ? अश्नीर ग्रोवर ने वीडियो में किया खुलासा

अब शार्क टैंक इंडिया में अश्नीर और बाकी जजस को मिल रही पॉपुलैरिटी के अलावा भी फैंस और मीडिया का कहना है की इन जजस को इनके हर एपिसोड के लाखो रुपए मिले है। इस पर अश्नीर ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

11:52 AM May 06, 2022 IST | Desk Team

अब शार्क टैंक इंडिया में अश्नीर और बाकी जजस को मिल रही पॉपुलैरिटी के अलावा भी फैंस और मीडिया का कहना है की इन जजस को इनके हर एपिसोड के लाखो रुपए मिले है। इस पर अश्नीर ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

टेलीविज़न पर कुछ महीनो पहले एक रियलिटी शो ने दस्तक दी थी। ये रियलिटी शो उन सभी रियलिटी शोज से बिलकुल अलग था जो इतने सालो से इंडियन ऑडियंस देखती आयी है। डांस और सिंगिंग से हैट कर ये शो था बिज़नेस फाइनेंस और एंटरप्रेन्योर से जुड़ा हुआ।  इस शो को इंटरनेशनल शो शार्क टैंक से inspire था।  नाम रखा शार्क टैंक इंडिया। 
Advertisement
कई दशकों से डांस और सिंगिंग रियलिटी शो से ऊब चुकी भारतीय जनता को मिला एक बिलकुल ही नए किस्म का रियलिटी शो। बिग्ग बॉस और द कपिल शर्मा शो जैसे भी कुछ रियलिटी शो थे जो डांस और सिंगिंग से ऊब चुकी जनता को बजाते आये है लेकिन उन्हें भी सिर्फ एक तरह की जनता ही देखती है। इसी बात का फायदा उठाया शार्क टैंक इंडिया के मेकर्स ने।  एक तरह का एक्सपेरिमेंट ही था इस शो के मेकर्स के लिए क्यूंकि ये अपनी तरह का पहला शो था जो इंडिया में लांच हुआ था। 
शार्क टैंक इंडिया के पहले ही सीजन को भारतीय जनता ने दिल से क़ुबूल किया। शार्क टैंक इंडिया को अपर सफलता मिली और इसके जजस को भी काफी शोहरत मिली इस शो की बदौलत।  शार्क टैंक इंडिया शो में अपने तीखे सवालो और स्ट्रिक्ट रवैये के लिए जाने जाने वाले अश्नीर ग्रोवर को भी काफी शोहरत मिली है। 
अश्नीर ग्रोवर ‘भारत पे’  के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर है।  अश्नीर ने शार्क टैंक इंडिया में अपने  शार्प माइंड और ऑनेस्ट जजमेंट की वजह से खूब फैन फोल्लोविंग बनाई है। अश्नीर के कुछ डायलाग भी खूब वायरल हुए थे जिसमे उनके ऊपर मेमेस भी बनाये गए। 

अब शार्क टैंक इंडिया में अश्नीर और बाकी जजस को मिल रही पॉपुलैरिटी के अलावा भी फैंस और मीडिया का कहना है की इन जजस को इनके हर एपिसोड के लाखो रुपए मिले है। इस पर अश्नीर ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अश्नीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह कहते नज़र आ रहे है कि उन्हें या उनके साथ के किसी भी जज को शो के लिए एपिसोड में कितने पैसे मिलते थे।

 अश्नीर ने वीडियो में बताया कि किसी भी जज को शो में आने के लिए कोई पैसे नहीं दिए गए और 10 लाख पर एपिसोड मिलने वाली बात बिलकुल एक अफवाह है। हालाँकि अश्नीर ये कहते नज़र आये कि काश उन्हें कम से कम 10 लाख न सही 5 लाख पर एपिसोड भी मिलता तो वो भी बड़ी बात होती ।
अश्नीर ने ये साफ़ कर दिया कि उनके शार्क टैंक के लिए लाखो में कमाने कि बात सिर्फ और सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं। अश्नीर का ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। फ़िलहाल अश्नीर और उनकी वाइफ माधुरी ने भारत पे के को -फाउंडर के पद से इस्तीफा दे दिया है और दोनों में से कोई भी अब भारत पे का हिस्सा नहीं है। 
Advertisement
Next Article