Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शेरोवालिया ने गुरूद्वारा साहिब में माथा टेककर वाहेगुरू परमात्मा का किया शुक्राना

NULL

02:39 PM May 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- शाहकोट : पंजाब में 28 मई को होने जा रहे शाहकोट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भारी विरोधता के बीच कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी ने हरदेव सिंह लाडी उर्फ शेरोवालिया पर अपना विश्वास जताते हुए पार्टी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यह विधानसभा सीट दिगज अकाली नेता जत्थेदार अजीत सिंह कोहाड़ के निधन से खाली हुई है। लाडी शेरोवालिया 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव अजीत सिंह कोहाड़ से 4905 वोटों से हार गए थे। जबकि इस बार माइनिंग संबंधित शंटिग जारी होने और भारी विरोधता के बावजूद कैप्टन अमरेंद्र सिंह की जिद के आगे लाडी शेरोवालिया का नाम कांग्रेस हाईकमान ने चुन लिया।

विधानसभा हलका शाहकोट की उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनने की घोषणा के उपरांत हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने सबसे पहले अपने चुनिंदा साथियों को लेकर गुरूद्वारा श्री दमदमा साहिब मलसियां में माथा टेककर वाहेगुरू परमात्मा का शुक्राना किया। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और गांव वासी स्वागत के लिए खड़े हुए थे। गुरूद्वारा साहिब में मुख्य ग्रंथी ने उन्हें गुरू घर से सिरौपा देकर सम्मान बख्शा।

वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने अजीत सिंह कोहाड़ के बेटे नायब सिंह कोहाड़ को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर 20 में से 6 दावेदारों के नाम तय किए हैं। आप उपप्रधान डॉ. बलबीर सिंह ने कहा है कि वॉलंटियर्स की राय ली जा रही है। जिसके पक्ष में वॉलंटियर्स कहेंगे, उसी को टिकट दिया जाएगा। उन्होंने नाम जाहिर करने से इन्कार किया। हालांकि 3 मई से इन चुनावों के लिए नामांकनों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस उपचुनाव के लिए हो रही वोटों की गिनती 31 मई को होंगी और उसी दिन ही सुबह नतीजा भी आ जाएंगा।

कांग्रेस के लिए यह चुनाव खासा महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि 9 चुनाव में मात्र एक ही ऐसा चुनाव हुआ, जब इस सीट (लोहियां अब शाहकोट) पर कांग्रेस का प्रत्याशी जीता है। वह भी तब जब 1992 में अकाली दल ने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया था। इस चुनाव को छोड़ दिया जाए, तो लोहियां विधानसभा सीट अस्तित्व में आने के 45 वर्षों में कांग्रेस आज तक अकाली दल के अभेद्य किले को भेद नहीं पाई है।

शाहकोट में तकरीबन 1.72 लाख मतदाता हैं। इसमें से सबसे बड़ी संख्या कंबोज बिरादरी की है। करीब 52 हजार वोट कंबोज बिरादरी के हैं, जबकि जट्ट सिख मतदाता की संख्या लगभग 45 हजार है। 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी 4905 वोटों से हार गए थे। महत्वपूर्ण यह भी है कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. अमरजीत सिंह को 41,010 वोट पड़े थे, जो कि बाद में अकाली दल में शामिल हो गए थे।

शाहकोट के एसडीएम का तबादला
भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार को झटका दे दिया है। आयोग के निर्देश पर बुधवार को शाहकोट के एसडीएम दरबारा सिंह का तबादला कर दिया गया। वे शाहकोट उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए थे। यह कार्रवाई शिअद की शिकायत पर हुई।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article