टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Sharvari Wagh की संघर्ष और सफलता की कहानी, बोलीं- करियर में कई चुनौतियों का सामना किया

शरवरी वाघ का फिल्मी सफर: उतार-चढ़ाव और नई सीख

09:40 AM Mar 25, 2025 IST | Arpita Singh

शरवरी वाघ का फिल्मी सफर: उतार-चढ़ाव और नई सीख

शरवरी वाघ ने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया और उतार-चढ़ाव भरे सफर के बावजूद उन्होंने ‘द फॉरगॉटन आर्मी’, ‘बंटी और बबली 2’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। शरवरी ने आलिया भट्ट के साथ काम करने का अनुभव साझा किया और कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ क्रिसमस पर रिलीज होगी।

Advertisement

अभिनेत्री शरवरी अभिनय के क्षेत्र में पांच साल का समय बिता चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं। वाघ ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खूब बात की। उन्होंने बताया कि उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। शरवरी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘द फॉरगॉटन आर्मी – आजादी के लिए’ वेब सीरीज से की थी, जिसमें उनके साथ सनी कौशल मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वह ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आईं। धीमी शुरुआत के बाद अभिनेत्री ‘मुंज्या’, ‘महाराज’ और ‘वेदा’ जैसी हिट फिल्मों में काम कीं, जिन्हें काफी पसंद किया गया। शरवरी ने बताया, “मैं अपने सफर के लिए आभारी हूं, जो उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। मैंने हर दिन कुछ नया सीखा है। मुझे लगता है कि यह शुरुआत है। मुझे लंबा सफर तय करना है।”

शिव रवैल के निर्देशन में तैयार अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में शरवरी वाघ अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। कैट फूड शिबा के कैंपेन लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंची शरवरी ने आलिया के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया। शरवरी ने कहा, “आलिया शानदार अभिनेत्री के साथ ही शानदार इंसान भी हैं और फिल्म में काम कर मुझे जो सबसे बड़ा फायदा मिला, यह था कि मुझे उनसे सीखने को मिला।” उन्होंने कहा, “मुझे हर दिन सेट पर उनके साथ रहना एक मास्टर क्लास की तरह लगता था। मैंने उनसे जो कुछ भी सीखा है, उसे मैं अपने अगले हर प्रोजेक्ट में लागू करूंगी। मैं आलिया के साथ काम करने का यह अवसर पाकर आभारी हूं।”

शरवरी की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ के बारे में बता दें कि यह यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है। इसकी शुरुआत सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज से हुई, पहले ‘एक था टाइगर’ और उसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ आई। इसके बाद ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ के साथ एक्शन और रोमांच का सफर जारी है। फ्रैंचाइज की आने वाली फिल्मों में अयान मुखर्जी के निर्देशन में तैयार ‘वॉर 2’, ‘पठान 2’ और ‘टाइगर बनाम पठान’ शामिल हैं। ‘अल्फा’ क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article