इस राज्य ने कड़ी पाबंदियों के साथ एक जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, वीकेंड पर रहेगी पूर्णबंदी
ओडिशा में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या रोजाना लगातार 10 हजार से ज्यादा आने के बीच प्रदेश सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन कड़ी पाबंदियों के साथ दो सप्ताह के लिये एक जून तक बढ़ा दिया।
07:46 PM May 18, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
ओडिशा में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या रोजाना लगातार 10 हजार से ज्यादा आने के बीच प्रदेश सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन कड़ी पाबंदियों के साथ दो सप्ताह के लिये एक जून तक बढ़ा दिया।मुख्य सचिव एस सी मोहपात्रा ने 19 मई को सुबह पांच बजे खत्म हो रहे लॉकडाउन के पहले चरण से एक दिन पहले पाबंदी को बढ़ाने की घोषणा की।
Advertisement
मुख्य सचिव ने कहा कि शनिवार और रविवार को सप्ताहांत पर पूर्ण बंदी पहले की तरह लागू रहेगी जब सिर्फ अस्पताल और दवा की दुकानों के संचालन की अनुमति होगी।मोहपात्रा ने कहा कि दूसरे चरण के लॉकडाउन में कुछ कड़े उपाय लागू किये जाएंगे। पहले चरण में लोगों को आवश्यक सामान की खरीदारी के लिये सुबह छह बजे से छह घंटे का समय मिलता था लेकिन अब इस अवधि को घटाकर पांच घंटे कर दिया गया है।
Advertisement
उन्होंने कहा, “लोग करीबी बाजार जाकर सुबह छह बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक आवश्यक सामान की खरीदारी कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार ने विवाह समारोह में शामिल होने वालों की संख्या 50 से घटाकर 25 कर दी है जिसमें दूल्हा-दुल्हन और पंडित शामिल होंगे। वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
Advertisement
अधिसूचना में कहा गया है कि विवाह और अन्य कार्यक्रमों में लिये स्थानीय अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। प्रदेश के अंदर और दूसरे राज्यों के लिये बस सेवाएं एक जून तक स्थगित रहेंगी।

Join Channel