टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अंत में आपका क्रिकेट ही बोलता है

आस्ट्रेलिया ने मैदान पर नरम रवैया दिखाकर पुराने रुख में बदलाव किया लेकिन कोच रवि शास्त्री ने कहा श्रृंखला का परिणाम क्या होगा यह क्रिकेट का स्तर तय करेगा।

01:08 PM Nov 19, 2018 IST | Desk Team

आस्ट्रेलिया ने मैदान पर नरम रवैया दिखाकर पुराने रुख में बदलाव किया लेकिन कोच रवि शास्त्री ने कहा श्रृंखला का परिणाम क्या होगा यह क्रिकेट का स्तर तय करेगा।

ब्रिसबेन : आस्ट्रेलिया टीम ने मैदान पर नरम रवैया दिखाकर अपने पुराने रुख में बदलाव किया है लेकिन भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि श्रृंखला का परिणाम क्या होगा यह क्रिकेट का स्तर तय करेगा। आस्ट्रेलियाई टीम पिछले कई वर्षों से आक्रामक क्रिकेट खेलती आई है जिसमें छींटाकशी भी शामिल रहती है। इस साल केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध के बाद इस रवैये में बदलाव आया है।

Advertisement

आलोचकों ने इस घटना के लिए किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करने की मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया था। शास्त्री ने रविवार को यहां दौरे की अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अंत में आपका क्रिकेट बोलता है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न कुछ कहते हैं या नहीं, वे इसके बावजूद विकेट हासिल करते। उन्होंने कहा कि यह सामान्य सी बात है।

आप जिस चीज में अच्छे हो वह काम कर रहे हो और लगातार कर रहे हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम की ओर से खेल रहे हो। वह क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करेगा और उसकी टीम भी। कप्तान विराट कोहली ने भी दौरे पर रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और वह अपना उत्साह बढ़ाने के लिए बेकार की शाब्दिक जंग पर निर्भर नहीं हैं।

आस्ट्रेलिया टूर से पहले विराट ने कंगारुओं को कह दी ये बड़ी बात

कोहली के चिर परिचित आक्रामक अंदाज के बारे में पूछने पर शास्त्री ने कहा कि वह (कोहली) पेशेवर खिलाड़ी है और परिपक्व हो गया है। आप चार साल पहले (2014-15) उसे देखो तो उसके बाद से वह दुनिया भर में खेला है और टीम की कप्तानी की है। और इस अकेली चीज से ही आपके अंदर जिम्मेदारी आ जाती है।

कोहली ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पांच शतक (2011-12 में एक और 2014-14 में चार) लगाए हैं और शास्त्री ने कहा कि आस्ट्रेलियाई हालात भारतीय कप्तान की खेल की शैली के अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि उसे आस्ट्रेलिया आना पसंद है। उसमें अपने खेल को लेकर जुनून है। पिचें उसकी खेल की शैली के अनुकूल हैं। और एक बार आप यहां अच्छा प्रदर्शन कर लो तो आप बार-बार यहां आकर खेलना चाहते हैं। यह क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है।

Advertisement
Next Article