For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shatrughan Sinha ने Sonakshi-Zaheer को बताया 'मेड फॉर ईच अदर', बोले शादी 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' नहीं

02:58 PM Aug 13, 2024 IST | Priya Mishra
shatrughan sinha ने sonakshi zaheer को बताया  मेड फॉर ईच अदर   बोले शादी  गैरकानूनी  या  गैर संवैधानिक  नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ी। किसी ने कहा कि इस शादी से एक्ट्रेस के दोनों भाई भी खुश नहीं है, तो किसी ने बताया एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा बेटी से नाराज हैं। इन सब अफवाहों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने आईएएनएस से खुलकर बात की।

  • बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल को शत्रुघ्न सिन्हा ने 'मेड फॉर ईच अदर' बताया
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा तौ कौन रहेगा

 

बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल को शत्रुघ्न सिन्हा ने 'मेड फॉर ईच अदर' बताया। उन्होंने कहा कि दोनों ने शादी हमारे आशीर्वाद से की है, उन्होंने कोई 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' काम नहीं किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, यह शादी का मामला है… दूसरी बात, अगर बच्चों ने शादी कर ली है, तो यह 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' नहीं है। उन्होंने हमारी मर्जी और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया है, हम इसकी सराहना करते हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी-जहीर को बताया 'मेड फॉर ईच अदर'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा, तो कौन खड़ा होगा… मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं, उसकी शादी का जश्न मनाने के लिए साथ खड़े थे। यह बेहद खुशी का पल था।'' उन्हें 'मेड फॉर ईच अदर' बताते हुए शत्रुघ्न ने कहा, ''माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं। मैं उन्हें 'मेड फॉर ईच अदर' कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं।''

कपल ने सात साल डेटिंग के बाद रचाई शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर ने सात साल तक डेटिंग करने के बाद 23 जून को मुंबई में शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में शादी की। दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक पार्टी में कराई थी। खास बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर, दोनों ने ही सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। सोनाक्षी ने सलमान के साथ बॉक्स-ऑफिस की हिट फिल्म 'दबंग' से डेब्यू किया था, जबकि जहीर ने सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया था। सोनाक्षी जल्द ही 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' में नजर आएंगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×