For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shayari: “झुकी झुकी सी नज़र…” शेर जो देंगे दिल को सुकून

शायरी की दुनिया में खो जाइए इन शेरों के साथ

04:30 AM May 04, 2025 IST | Khushi Srivastava

शायरी की दुनिया में खो जाइए इन शेरों के साथ

shayari  “झुकी झुकी सी नज़र…” शेर जो देंगे दिल को सुकून

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं
-साहिर लुधियानवी

झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
-कैफ़ी आज़मी

जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मिरे नाम से जल जाते हैं
-क़तील शिफ़ाई

Ahmad Faraz Poetry: “ज़िंदगी से यही गिला है मुझे…” पढ़िए अहमद फ़राज़ के बेमिसाल शेर

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम
-साहिर लुधियानवी

देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
-अंदलीब शादानी

है जुस्तुजू कि ख़ूब से है ख़ूब-तर कहाँ
अब ठहरती है देखिए जा कर नज़र कहाँ
-अल्ताफ़ हुसैन हाली

इक बार तुझे अक़्ल ने चाहा था भुलाना
सौ बार जुनूँ ने तिरी तस्वीर दिखा दी
– माहिर-उल क़ादरी

उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया
देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया
-मीर तक़ी मीर

Benefits of Regular Detan: चेहरे पर क्यों कराना चाहिए डी टैन, जानें वजह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×