यौन शोषण के बाद शादी से इंकार करने पर युवती ने खुद को किया आग के हवाले, 70 फीसदी जली
पीड़िता द्वारा अरमान पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था पर वह उससे इंकार कर रहा था जिसको लेकर युवती ने यह कदम उठाया।
11:14 AM Dec 10, 2019 IST | Desk Team
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के शिकारपुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गाँव में यौन शोषण किए जाने के बाद शादी से इंकार करने पर 19 वर्षीय एक युवती ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर स्वयं को जिंदा जलाने का प्रयास किया। युवती करीब 70 फीसदी झुलस गयी है। पुलिस अधीक्षक नताशा गुडिया ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।
युवती का अपने ही अपने ही गांव के अरमान नामक युवक से तअल्लुकात रहे हैं और वह एक महीने के गर्भ से है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने अरमान पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा अरमान पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था पर वह उससे इंकार कर रहा था जिसको लेकर युवती ने यह कदम उठाया।
दिल्ली अग्निकांड के बाद बिहार के गांवों में मातम !
नताशा ने बताया कि अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवकुमार ने बताया कि पीड़िता करीब 70 प्रतिशत झुलस गई है जिसका इलाज जारी है।
Advertisement
Advertisement