For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिटाया सिंदूर, पहना बुर्का...राजा की हत्या के बाद सोनम ने खुद के मरने की भी रची थी साजिश

राजा की हत्या के बाद सोनम ने खुद के मरने की भी रची साजिश

05:30 AM Jun 13, 2025 IST | Amit Kumar

राजा की हत्या के बाद सोनम ने खुद के मरने की भी रची साजिश

मिटाया सिंदूर  पहना बुर्का   राजा की हत्या के बाद सोनम ने खुद के मरने की भी रची थी साजिश

शिलॉन्ग पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम और उसके प्रेमी राज ने मिलकर पहले राजा की हत्या की साजिश रची. हत्या के बाद उन्होंने एक महिला की भी हत्या करने का प्लान बनाया था. इसके पीछे मकसद था, उस महिला को सोनम के कपड़े पहनाकर या तो स्कूटी सहित जला देना या किसी नदी में फेंक देना. ताकि लगे कि सोनम भी मारी जा चुकी है

Raja Raghuvanshi Murder Case: देश से आज कल शादीशुदा जीवन को लेकर कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें एक नई शादी, एक खूबसूरत हनीमून और ढेरों सपनों के साथ शुरू हुई ज़िंदगी अचानक एक भयावह मोड़ ले लेती है. इस बीच हाल में आए सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी मामले में भी यही देखने को मिला है. मामला यह है कि सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलॉन्ग पहुंची थी. लेकिन कुछ ही दिनों में यह महिला न केवल अपने पति की हत्या की आरोपी बन गई, बल्कि खुद की झूठी मौत का भी प्लान बना डाला.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिलॉन्ग पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम और उसके प्रेमी राज ने मिलकर पहले राजा की हत्या की साजिश रची. हत्या के बाद उन्होंने एक महिला की भी हत्या करने का प्लान बनाया था. इसके पीछे मकसद था, उस महिला को सोनम के कपड़े पहनाकर या तो स्कूटी सहित जला देना या किसी नदी में फेंक देना. ताकि लगे कि सोनम भी मारी जा चुकी है और इस तरह पुलिस की जांच को गुमराह किया जा सके.

इस तरह रची साजिश

राज पहले ही इंदौर से सोनम के लिए बुर्का, मोबाइल और 50 हजार रुपये भेज चुका था. हत्या के बाद राजा का मर्डर करने वाले विशाल नामक आरोपी ने वह बुर्का सोनम तक शिलॉन्ग में पहुंचाया. फिर सोनम ने मांग का सिंदूर मिटाया, मंगलसूत्र उतारा और बुर्का पहनकर एक टैक्सी से सिलीगुड़ी की ओर निकल पड़ी. वहां से वह गाजीपुर भागने की फिराक में थी. वह स्कूटी घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गई, ताकि लगे वह भी मारी जा चुकी है.

कानून के शिकंजे से नहीं बच पाई सोनम

हालांकि सोनम ने पूरी योजना को अंजाम देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कानून की आंखें हर चालाकी से तेज़ साबित हुईं. हत्या के 17 दिन बाद सोनम को पुलिस ने गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथी– राज और अन्य तीन आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे.

Raja Raghuvanshi Murder Case

सोनम ने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले रखी थी ये शर्त, ऐसे फंसा राजा

अब तक की जांच में क्या हुआ खुलासा?

  • सोनम ने राजा की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है.

  • राज ने हत्या की योजना के तहत सोनम को आर्थिक मदद और संसाधन उपलब्ध कराए थे.

  • स्कूटी छोड़कर फरार होने का रास्ता पहले से तय किया गया था.

  • पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है.

  • अदालत ने सभी को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है ताकि पूछताछ आगे बढ़ सके.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×