W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गैर मर्द से बात करती थी इसलिए मार दिया...शक में पति बना जल्लाद, पूरी कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह

गैर मर्द से बात का खौफनाक अंजाम, पति ने किया हत्या का जुर्म

11:11 AM May 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya

गैर मर्द से बात का खौफनाक अंजाम, पति ने किया हत्या का जुर्म

गैर मर्द से बात करती थी इसलिए मार दिया   शक में पति बना जल्लाद  पूरी कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बागपत में शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जल्लाद पति ने अपनी दिव्यांग ससुर के सामने ही पत्नी का गला रेत दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस मामले कि जांच पड़ताल मे पुलिस जुट गई है। बेटा आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल है।

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां शक कि आशंका ने एक पति को जल्लाद बना दिया, जल्लाद पति ने अपने दिव्यांग ससुर के सामने ही, अपनी पत्नी कि चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने घंटो तक मृतक पत्नी के पास बैठकर किसी अन्य व्यक्ति से बात करता रहा। घटना के बाद मोहल्ले मे दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, दिन दहाड़े हत्या का यह सनसनीखेज मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरद्वारा का है.

मोहल्ला ठाकुरद्वारा की घटना

बता दें कि मोहल्ला ठाकुरद्वारा स्थित एक किराये के मकान में दिव्यांग पिता विनोद रह रहा था। इसी मकान मे दो महीने से अपने 6 साल के बेटे आर्यन के साथ विनोद कि लड़की नेहा भी रह रही थी। मृतक नेहा, का दस वर्ष पूर्व एक टेक्सी ड्राइवऱ प्रशांत नाम के युवक से प्रेम हुआ ओर साथ जीने मरने कि कसमे खाते हुए दोनों ने शादी कर ली। उसके बाद एक बेटा हुआ जो 6 साल का है। हँसी ख़ुशी से रह रहे परिवार पर कलयुग हावी हो गया, और पति को जल्लाद बना दिया। जिसके चलते जीवन में अचानक ऐसा मोड़ आया की शक कि आशंका में प्रशांत ही अपनी पत्नी नेहा का दुश्मन बन गया।

ससुराल जाकर पत्नी को मारा

बता दें कि कातिल पति अपनी ससुराल में चाकू लेकर पहुंचा, जहां उसने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की उसके बाद उसने अपनी पत्नी की चाकू से गर्दन पर कई वार कर हत्या कर दी, इतना ही नहीं कातिल पति प्रशांत ने पत्नी की हत्या कर फोन पर किसी को कहा की मेरे आलावा नेहा किसी से बात नहीं कर सकती, जिस दिन किसी से बात करेगी उस दिन इसे जान से मार दूंगा तो मैंने मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक नेहा के पास बैठे कातिल पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। मृतक नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले कि जांच पड़ताल मे पुलिस जुट गई है। बेटा आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल है।

(रिपोर्ट:-मेहंदी हसन, बागपत)

Operation Sindoor के बाद डोभाल ने की इन देशों से बात, मिलेगा करारा जबाब

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×