शीजान ने दिया धोखा, सेट पर आया एंजायटी अटैक, तुनिषा के परिवार का बड़ा खुलासा
परिवार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि तुनिषा को शीजान की जिंदगी में किसी और के होने की सुचना मिली थी। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगीं।
05:54 PM Dec 25, 2022 IST | Desk Team
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते शनिवार को सेट पर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तुनिषा की मौत दम घुटने से हुई है। उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। तुनिषा की माँ ने अभिनेत्री के को एक्टर शीजान मोहम्मद खान पर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है। शीजान की आज मुंबई के वसई कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। पुलिस इस केस में शीजान से अब पूछताछ करेगी। इस बीच तुनिषा शर्मा के परिवार ने बड़े खुलासे किए हैं।
Advertisement
प्रेग्नेंट होने की बातों का खंडन
तुनिषा के परिवार ने अभिनेत्री के प्रेग्नेंट होने की बातों का खंडन किया है। उन्होंने शीजान-तुनिषा के रिश्ते के बारे में बताया कि वह काफी नजदीक आ चुके थे। इस बीच दोनों लद्दाख भी गए थे। दोनों की आपस में घंटो बातचीत हुआ करती थी। तुनिषा का शीजान के घर आना जाना लगा रहता था।
परिवार ने किए बड़े खुलासे
Advertisement
परिवार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि तुनिषा को शीजान की जिंदगी में किसी और के होने की सुचना मिली थी। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगीं। अभिनेत्री को कई बार सेट पर एंजाइटी अटैक आते थे। इस बीच उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा था।
तुनिषा के परिजनों ने आगे कहा कि तुनिषा यही कहे जा रही थीं कि उसने मेरे साथ चीटिंग की, वो मेरे साथ ऐसे कैसे कर सकता है, उसने मेरे साथ गलत किया। इस बीच अभिनेत्री की माँ ने दोनों के रिश्ते को लेकर शीजान से बात की थी।
ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में थी तुनिषा
पुलिस की जांच के मुताबिक, तुनिशा शर्मा और शीजान खान एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद अभिनेत्री काफी डिप्रेशन से गुजर रहीं थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत शीजान को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिमांड में शीजान से पूछताछ की जाएगी, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Advertisement