Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shefali Jariwala की कैसे हुई मौत, कपूर अस्पताल में हो रहा है पोस्टमार्टम

02:39 PM Jun 28, 2025 IST | Himanshu Negi
Shefali Jariwala

कांटा लगा गाने की फेम अभिनेत्री Shefali Jariwala की मौत की खबर के बाद परिवार और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। बता दें कि Shefali Jariwala की 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ है। अभिनेत्री Shefali Jariwala को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। अब मुंबई के कपूर अस्पताल में Shefali Jariwala का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

Shefali Jariwala के निधन के बाद उनके शव को कपूर अस्पताल ले जाया गया और वहां अब उनका पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर की टीम और उनका परिवार मौजूद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

कम उम्र में मिली कामयाबी

अभिनेत्री Shefali Jariwala ने अपने हुनर के दम कम उम्र में ही कामयाबी हासिल कर ली थी। फेसम गाना कांटा लगा में भूमिका निभाई थी और इसी गाने के चलते फेम हासिल हुआ था और उन्हें कामयाबी हासिल हुई। इस गाने के बाद उन्होंने मनरोंजन जगत, TV इंडस्ट्री में अपनी भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं Big Boss सीजन 13 में Wild Card Entry मिली थी और नच बलिए सीजन 5 में भूमिका निभाई थी। शेफाली जरीवाला की मौत के बाद अब प्रशंसको, परिवार और मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

क्या Shefali Jariwala को आते थे मिर्गी के दौरे ?

Shefali Jariwala अपने शरीर को फिट रखने के लिए अपनी लाइफस्टाइल पर खास ध्यान रखती थी। लेकिन बताया जा रहा है कि वह पिछले कई सालों से मिर्गी की बिमारी से पीड़ित थी और उन्हें इसके दौरे भी आते थे। Shefali Jariwala Vitamin-c और glutathione की दवाइयां भी लेती थी।

Also Read: ‘कांटा लगा गाने’ से फेमस हुई अभिनेत्री Shefali Jariwala का निधन

Advertisement
Advertisement
Next Article