For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शेफाली जरीवाला के आखिरी 24 घंटे की पूरी कहानी आई सामने

02:00 PM Jul 01, 2025 IST | Priya
शेफाली जरीवाला के आखिरी 24 घंटे की पूरी कहानी आई सामने

मुंबई। फिल्म और टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे मनोरंजन जगत को सदमे में डाल दिया है। 28 जून को कार्डियक अरेस्ट से हुई उनकी मौत के मामले में अब जांच में कई अहम तथ्य सामने आ रहे हैं। अंबोली पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

आखिरी 24 घंटे की पूरी कहानी आई सामने
जानकारी के अनुसार, 27 जून 2025 को शेफाली ने अपने घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा रखी थी। पूजा के चलते उन्होंने उपवास भी रखा, लेकिन इसी दिन उन्होंने एंटी एजिंग दवाओं और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का डोज भी लिया। ग्लूटाथियोन एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट है, जिसका उपयोग त्वचा की रंगत निखारने और शरीर में टॉक्सिन हटाने के लिए किया जाता है। यह इंजेक्शन केवल क्लीनिकल सुपरविजन में ही लेना सुरक्षित माना जाता है।

ग्लूटाथियोन और अन्य दवाओं का इस्तेमाल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शेफाली न सिर्फ ग्लूटाथियोन, बल्कि मल्टीविटामिन्स और कोलेजन सप्लीमेंट्स भी ले रही थीं। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि उपवास की स्थिति में इन दवाओं का सेवन शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर गिरने की आशंका बनती है। रात करीब 10:30 बजे, शेफाली की हालत बिगड़ी और वे अचानक बेहोश होकर कांपने लगीं। परिजन तुरंत उन्हें अंधेरी वेस्ट स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को दी गई सूचना, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू
मामले की सूचना रात 11:15 से 11:30 के बीच अंबोली पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस की टीम रात 11:45 बजे कूपर हॉस्पिटल पहुंची, जहां शव को आगे की कार्रवाई के लिए ले जाया गया। सरकारी मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। जांच प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई। साथ ही, शेफाली की आंतों को संरक्षित कर, उन्हें कलिना स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) भेजा गया है, जहां केमिकल विश्लेषण किया जाएगा।

पुलिस की प्रारंभिक जांच और बयान
अंबोली पुलिस ने अब तक पति पराग त्यागी, परिजनों, घरेलू सहायकों और करीबी मित्रों समेत 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। किसी ने भी कोई संदिग्ध परिस्थिति या हत्या की आशंका व्यक्त नहीं की है। पुलिस ने मामला ‘एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR)’ के तहत दर्ज किया है। यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है, जब मौत अप्राकृतिक परिस्थिति में हो लेकिन सुसाइड या मर्डर का कोई ठोस सबूत न हो।

फॉरेंसिक टीम को मिले दवाओं के डिब्बे और साक्ष्य
फॉरेंसिक टीम ने शेफाली के घर से एंटी एजिंग दवाओं के डिब्बे बरामद किए हैं। इसके अलावा, कपड़े, चादर, गद्दों की भी वैज्ञानिक जांच की गई है ताकि किसी भी रासायनिक अवशेष या दवा की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो से तीन दिनों में मिलने की उम्मीद है, लेकिन फॉरेंसिक आंत जांच में 50 से 90 दिन लग सकते हैं। तभी मौत की सटीक वजह का पता चल सकेगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×