Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shefali Jhariwala Demise: इस भयानक बीमारी से अकेले जंग लड़ रही थी Shefali Jhariwala, करियर पर पड़ा था गहरा असर

02:51 PM Jun 28, 2025 IST | Arpita Singh

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शुक्रवार को उनके निधन की खबर ने उनके फैंस, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। उन्हें फौरन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया, और अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इस दुखद घटना के बाद सोशल मीडिया पर शेफाली का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी, मेंटल हेल्थ स्ट्रगल और करियर में ब्रेक को लेकर काफी खुलकर बात की थी।

15 साल की उम्र में पड़ा था पहला मिर्गी का दौरा

शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे। उस उम्र में वह पढ़ाई को लेकर बहुत दबाव महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा था कि तनाव और चिंता मिर्गी से जुड़े हुए हैं – “आपको डिप्रेशन के कारण दौरे पड़ सकते हैं और मिर्गी के कारण डिप्रेशन भी हो सकता है। ये सब आपस में जुड़ा हुआ है।”

शेफाली ने साफ तौर पर बताया था कि इस बीमारी ने उनके आत्मविश्वास पर बहुत गहरा असर डाला था। उन्होंने बताया, “मुझे कभी-कभी क्लास में, कभी स्टेज के पीछे और कभी-कभी रास्ते में भी दौरे पड़ते थे। इससे मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस पूरी तरह टूट गया था। मैं खुद पर भरोसा नहीं कर पाती थी कि मैं कब और कहां गिर जाऊंगी।”

Advertisement

बीमारी के कारण करियर में आई रुकावट

‘कांटा लगा’ गाने के बाद शेफाली की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी थी। लेकिन लोग अकसर सवाल करते थे कि उन्होंने ज्यादा फिल्में या म्यूजिक वीडियो क्यों नहीं किए। इस पर शेफाली ने इंटरव्यू में कहा था – “कांटा लगा के बाद लोग पूछते थे कि मैं ज्यादा काम क्यों नहीं करती। अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे इसकी वजह थे। मुझे नहीं पता होता था कि अगला दौरा कब पड़ेगा, इसलिए मैं काम नहीं कर पाती थी।” इस वजह से उन्हें कई मौके छोड़ने पड़े। धीरे-धीरे उन्होंने शोबिज की चकाचौंध से दूरी बना ली, क्योंकि उन्हें अपनी सेहत की चिंता ज्यादा थी।

9 साल से थीं दौरे से मुक्त

इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि पिछले 9 सालों से वह मिर्गी के दौरे से मुक्त हो चुकी थीं। उन्होंने कहा था, “अब मुझे दौरे नहीं पड़ते। मैंने खुद को मानसिक रूप से मजबूत किया है। मेरा सपोर्ट सिस्टम, जिसमें मेरे परिवार और पति शामिल हैं, उन्होंने मेरी बहुत मदद की। मैंने डिप्रेशन, पैनिक अटैक और एंग्जाइटी को नेचुरली मैनेज किया।” शेफाली ने मानसिक स्वास्थ्य पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेना चाहिए। “हमारे समाज में लोग डिप्रेशन या पैनिक अटैक को मान्यता नहीं देते, लेकिन यह बहुत गंभीर विषय है।”

पर्सनल लाइफ और पॉपुलैरिटी

शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने से की थी। उनका लुक, डांस और एटीट्यूड उस समय के युवाओं के बीच ट्रेंड बन गया था। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों और रियलिटी शोज़ में भी काम किया, जिसमें बिग बॉस 13 और नच बलिए जैसे शोज़ शामिल हैं। उन्होंने एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी और दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती थी। दोनों अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते थे।

अचानक चली गईं शेफाली

शुक्रवार को जब उनके निधन की खबर आई तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। एक फिट, खुशमिज़ाज और जिंदगी को खुलकर जीने वाली महिला इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचा नहीं सके।

फैंस और सेलेब्स कर रहे हैं श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सभी उनके योगदान और उनके स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी की तारीफ कर रहे हैं। उनकी लाइफ एक प्रेरणा है कि कैसे किसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए भी कोई अपने सपनों को जीने की कोशिश कर सकता है।

शेफाली जरीवाला की कहानी सिर्फ एक ग्लैमरस मॉडल या एक्ट्रेस की नहीं, बल्कि एक मजबूत महिला की कहानी है जो ज़िंदगी की मुश्किलों से लड़ती रही। उन्होंने अपने करियर, रिश्ते और मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। लेकिन उनकी कहानी हमेशा याद दिलाएगी कि असली सुंदरता और हिम्मत, चेहरे पर नहीं, जज्बे में होती है।

Advertisement
Next Article