Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shefali Jhariwala की आखिरी रात – वॉचमैन ने सुनाई आंखों देखी, पुलिस ने शुरू की जांच

03:18 PM Jun 28, 2025 IST | Arpita Singh

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर है। ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया है। महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह देने वाली शेफाली की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। जहां उनके निधन की वजह को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं अब इस केस में मुंबई पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने शेफाली के घर जाकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और परिवार के सदस्यों, कुक व मेड से पूछताछ जारी है लेकिन इस सबके बीच शेफाली की बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने जो बताया, वो हर किसी को चौंका देने वाला है। उन्होंने बीती रात का वो वाकया साझा किया है जब एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया था।

 

रात 1 बजे पुलिस को मिली जानकारी

मुंबई पुलिस ने बताया है कि उन्हें शेफाली जरीवाला की मौत की सूचना रात करीब 1 बजे मिली थी। अंधेरी इलाके में स्थित शेफाली के फ्लैट से यह जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत पोस्टमार्टम के लिए उनकी बॉडी कूपर अस्पताल भेजी गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। हालांकि, शुरुआती जानकारी में कार्डियक अरेस्ट को संभावित कारण माना जा रहा है।

Advertisement

फॉरेंसिक टीम और पूछताछ शुरू

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी शेफाली के घर बुलाया गया है, जो घर के हर कोने की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने शेफाली के कुक और मेड को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है ताकि पता चल सके कि उस रात क्या कुछ असामान्य हुआ था।

इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और बिल्डिंग के अन्य स्टाफ से भी जानकारी जुटा रही है।

वॉचमैन की आंखों देखी – “गाड़ी इमरजेंसी में निकली थी”

बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे से सवा 10 बजे के बीच का समय था, जब शेफाली के घर से एक गाड़ी तेजी से निकली। वॉचमैन ने कहा, “गाड़ी बहुत तेज़ थी, जैसे किसी इमरजेंसी में निकली हो। मैंने गेट खोला और गाड़ी बाहर चली गई। गाड़ी के शीशे काले थे इसलिए पता नहीं चला कि अंदर कौन था।” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने शेफाली को अंतिम बार दो दिन पहले देखा था। “वो तब अपने पति पराग त्यागी के साथ घूमने निकली थीं और उनके साथ उनका कुत्ता भी था। वो बिल्कुल ठीक लग रही थीं।

वॉचमैन ने शेफाली जरीवाला को याद करते हुए कहा कि, “उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। ना कभी किसी को रोका, ना टोका। बहुत सीधे और शालीन स्वभाव की महिला थीं।” उन्होंने आगे बताया कि रात 1 बजे एक व्यक्ति आया और शेफाली की तस्वीर दिखाकर पूछा कि क्या वो उन्हें जानते हैं। “जब उसने कहा कि उनका निधन हो गया है, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ।”

इसके बाद वॉचमैन ने बताया कि पुलिस आई और उनसे पूछताछ की। “पुलिस उनके कुक को थाने ले गई है। काफी देर तक फॉरेंसिक टीम घर के अंदर जांच करती रही।”

पति पराग त्यागी भी अस्पताल लेकर पहुंचे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली जरीवाला को उनके पति पराग त्यागी अस्पताल लेकर गए थे। बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया।

अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सकेगा कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई या फिर कोई और कारण सामने आता है।

 

फैन्स और इंडस्ट्री में सदमे का माहौल

शेफाली की अचानक मौत ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकार लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें एक सकारात्मक, विनम्र और प्रेरणादायक महिला के रूप में याद किया।

शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से की थी। उस एक गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। लेकिन ग्लैमर के पीछे उन्होंने जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना किया, खासकर 15 साल तक मिर्गी जैसी बीमारी से जूझना। फिर भी उन्होंने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया।

उनका जाना सिर्फ एक स्टार का जाना नहीं है, बल्कि एक मजबूत इंसान की अधूरी कहानी का अंत है, जिसने हर परिस्थिति में मुस्कुराना नहीं छोड़ा।

Advertisement
Next Article