शेफाली शाह ने 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस ने जीता ये अवॉर्ड
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कही जाने वाली शेफाली शाह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गयी हैं।दरअसल शेफाली को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
11:33 AM Aug 16, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कही जाने वाली शेफाली शाह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गयी हैं। दरअसल एक्ट्रेस बैक टू बैक कई फ़िल्में और प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड क्वीन आलिया भट्ट के साथ फिल्म डार्लिंग में स्क्रीन साझा किया हैं। साथ ही नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का सीजन 2 भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं। इसी के साथ शेफाली को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
Advertisement
दरअसल शेफाली को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है।शेफाली शाह को यह अवॉर्ड फिल्म जलसा के लिए मिला है। फिल्म में शेफाली ने एक मां का किरदार निभाया था, जो अपने बच्चों पर आंच आने पर पूरी दुनियों से लड़ने का जज्बा रखती है। जलसा में शेफाली का किरदार एक पॉजीटिव मैसेज भी देता है। वही अवॉर्ड मिलने की खुशी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी ख़ुशी जाहिर की।
वही शेफाली शाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में वे ‘दिल्ली क्राइम 2’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।
दिल्ली क्राइम सीजन2 इस साल 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जबकि डॉक्टर जी 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisement