Shehnaaz Gill की बाहों में बाहें डाले नजर आए Guru Randhawa, दोनों को साथ देख खुशी से झूम उठे फैंस
‘पंजाब की कैटरीना’ शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो खूूब वायरल हो रहा है जिसमें वह पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आ रही हैं। पंजाबी सिंगर अपने गाने ‘मून राइज’ पर शहनाज को अपनी बाहों में लिए कपल डांस कर रहे हैं।
शहनाज गिल आज किसी
पहचान की मोहताज नहीं है। पंजाब की कैटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग भी किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं
है। शहनाज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वो आए दिन किसी ना किसी वजह
से लाइमलाइट में बनी रहती है। एक बार फिर शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी
से वायरल हो रही है।
इन दिनों शहनाज गिल फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में हिस्सा लेने के
लिए दुबई गई है। इस इवेंट में शहनाज के अलावा कई सितारों ने शिरकत की है। जहां से अदाकारा के कई सारे वीडियोज सामने आ रहे हैं जो काफी धूम
मचा रहे है। इसी के साथ शहनाज का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही है जिसमें वो पंजाबी
सिंगर गुरु रंधावा की बाहों में दिखाई दे रही है।
दरअसल, गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया और
साथ में कैप्शन दिया “पा गइयां शमन ने मेरी फेवरेट शहनाज गिल के साथ, क्या हम साथ में वीडियो करे।” इस क्लिप में शहनाज और गुरु दोनों कपल डांस
करते दिखाई देते है और फिर थोड़ी देर बाद गुरु रंधावा के मस्ती करने पर शहनाज ने
उन्हें मजाक में मारा भी। दोनो पंजाबी स्टार्स की ये मस्ती भरा वीडियो काफी वायरल
हो रहा है।
उनके लुक की बात करे तो शहनाज गिल और गुरु रंधावा दोनों ही ग्रीन कलर के आउटफिट्स
पहने दिख रहे हैं। ऑफ शोल्डर गाउन में शहनाज काफी ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड लग रही
है। एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। शहनाज गिल और गुरु रंधावा के इस वीडियो
को अब तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।
वहीं पंजाबी स्टार्स की केमिस्ट्री ने भी फैंस का दिल जीत लिया है और वो
वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा “इतने प्यारे लग
रहे हो दोनों साथ में वीडियो छोड़ो मै तो कहती हूं शादी करलो यार।” एक अन्य
यूजर ने लिखा “आप दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं, प्लीज जल्द ही साथ में वीडियो बनाईए।”