For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raghav Juyal संग डेटिंग रूमर्स पर Shehnaaz Gill ने मीडिया को दिया करारा जवाब, कहा- मीडिया कुछ भी बोलती है

बी टाउन में एक्ट्रेस शहनाज गिल का नाम डांसर राघव जुयाल के लिंकअप और डेटिंग की खबरें आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस मामले पर शहनाज काफी समय से चुप थी, लेकिन अब शहनाज ने चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को उनके बारे में ऐसी खबरें फैलाने के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई है।

11:27 AM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

बी टाउन में एक्ट्रेस शहनाज गिल का नाम डांसर राघव जुयाल के लिंकअप और डेटिंग की खबरें आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस मामले पर शहनाज काफी समय से चुप थी, लेकिन अब शहनाज ने चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को उनके बारे में ऐसी खबरें फैलाने के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई है।

raghav juyal संग डेटिंग रूमर्स पर shehnaaz gill  ने मीडिया को दिया करारा जवाब  कहा  मीडिया कुछ भी बोलती है

पंजाब की कैटरीना
कैफ उर्फ शहनाज गिल की जबरजस्त फैन फॉलोइंग  है। बिग बॉस 13′ में शहनाज की मायूमियत और बेबाकी से अपनी बात बोलने के अंदाज पर होस्ट सलमान
खान सहित कई दर्शक भी फिदा रहते थे। शहनाज गिल इन दिनों चर्चा में बनी हुई है।
शहनाज का नाम इन दिनों मशहूर डांसर और एक्टर राघव जुयाल के साथ जोड़ा जा रहा है।
फिल्मी दुनिया में तो बीते कुछ दिनों से दोनों के डेट करने की खबरें सामने आ रही
है। इस मामले पर अब शहनाज ने चुप्पी तोड़ते हुए इस खबरे को फैलाने वालों को करारा
जवाब दिया है।  

बी टाइन में
अक्सर किसी न किसी के डेटिंग और रिलेशनशिप में होने की खबरें जोर पकड़ती रहती है।
उसी तरह से इन दिनों एक्ट्रेस शहनाज गिल का नाम डांसर राघव जुयाल के साथ लिया जा
रहा है। दोनों के लिंकअप और डेटिंग की खबरें आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस
मामले पर शहनाज काफी समय से चुप थी, लेकिन अब शहनाज गिल ने चुप्पी तोड़ते हुए
मीडिया को उनके बारे में ऐसी खबरें फैलाने के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई है।

मीडिया रिपोर्ट की
मानें तो, राघव जुयाल के साथ लिंकअप की खबरों पर शहनाज काफी भड़क गईं। शहनाज ने
मीडिया को काफी सुनाया और कहा कि  मीडिया कुछ भी बोलती है। हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ
घूम लें तो रिलेशन में हैं? नहीं ना तो बस, मीडिया तो बस फिजूल बातें
बोलती है। शहनाज ने आगे यह भी कहा कि ये बाते अब अगर और हुई तो वो हाइपर हो जाएंगी।

दरअसल, शहनाज गिल
और राघव जुयाल को कुछ दिनों पहले एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। इसके बाद से ही यह
अटकलें लगनी शुरू हो गई कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई दिनों से इन
दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आ रही है, लेकिन अब शहनाज ने सबको करारा जवाब देते
हुए इन सभी अटकलों को रोक दिया है। इन तमाम डेटिंग रूमर्स पर उन्होंने मीडिया को करारा
जवाब दिया।

शहनाज इन दिनों
राधव जुयाल संग डेटिंग की खबरों के अलावा अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भाईजान के कारण भी
चर्चा में बनी हुई है। अपनी पहली ही फिल्म में शहनाज को सलमान खान के साथ काम करने
का मौका मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×