शहनाज़ गिल ने दिया बड़ा बयान कहा- जो लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे, वही आज मेरे वन लाइनर्स पर वीडियो बनाते हैं
शहनाज़ गिल ने कहा मुझे लगता है कि किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए,आज मेरे वन लाइनर्स पर लोग वीडियो बनाते हैं लेकिन यह सब मेरे सिर पर नहीं चढ़ा है क्यूंकि मैं जानती हूं कि आज मैं यहां हूं कल को कुछ भी हो सकता है मेरे साथ’.
01:32 PM May 12, 2022 IST | Desk Team
अपने चुलबुले अंदाज के लिए फेमस शहनाज़ गिल के अब सभी फैन बन चुके हैं। बिग बॉस के शो से मिली पहचान के बाद शहनाज़ एक के बाद शो और गाने कर रही हैं। लेकिन शहनाज़ को ये फेम इतनी आसानी से नहीं मिली हैं। कई बार शहनाज़ को शो में बाहर भी अपने बॉडी और मोटापे को लेकर बहुत कुछ सुनने को मिल जाता था।या फिर शहनाज़ के बोलने के तरीके पर लोग उनपर कई बार सवाल खड़े करते रहते थे। वही एक्ट्रेस शहनाज़ गिल एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल हाल ही में शहनाज़ और सलमान खान के बीच की क्यूट सी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। जिसके बाद से शहनाज़ एक बार फिर चर्चा का विषय बन गयी हैं।
Advertisement
दरअसल हाल ही में शहनाज़ ने एक इंटरव्यू दिया हैं। जहां इंटरव्यू में वो ये कहती हुई दिख रही हैं की मैं लाइफ के इस फेज को एन्जॉय कर रही हूँ। शहनाज़ कहती हैं, ‘मैं इस मोमेंट को एन्जॉय कर रही हूं, यही चीज़ थी जिसके लिए मैं पहले तरस रही थी कि मैं कुछ बनूं, मैं कुछ ऐसा करूं कि लोग मुझे देखें, पसंद करें’.वही शहनाज़ आगे कहती हैं कि, ‘सोचो कि जो लोग कहते थे कि मुझे बोलना नहीं आता, मुझे बात करना नहीं आती, इसका एक्सेंट कैसा है ? हंसते थे लोग. तो आज मेरी वही स्ट्रेंथ बन गई ना ? तो मुझे लगता है कि किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. आज मेरे वन लाइनर्स पर लोग वीडियो बनाते हैं लेकिन यह सब मेरे सिर पर नहीं चढ़ा है क्यूंकि मैं जानती हूं कि आज मैं यहां हूं कल को कुछ भी हो सकता है मेरे साथ’.
शहनाज़ के ज़िन्दगी के अनुभवों को किया साझा
वही आपने बयान में शहनाज़ आगे कहती हैं की मेरे लाइफ में कुछ भी आसानी से नहीं मिला हैं। और कोई भी चीज समय से पहले भी नहीं मिली हैं। और देखा जाए तो ये एक तरह से ठीक भी है क्यों की जो चीज लाइफ में जल्दी मिल जाती जो जल्दी छीन भी जाती हैं।वही जब एक्ट्रेस से ये सवाल किया गया की क्या बिग बॉस 13 के बाद शहनाज़ में कोई बदलाव आया ? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं आज भी वैसी ही हूं, प्योरिटी तो सेम ही है लेकिन मैने खुद में काफी इम्प्रूवमेंट किया है, मैं पहले भी बेस्ट थी, अब भी बेस्ट हूं’ .
वेल अब शहनाज़ की इस समझदारी को देखने के बाद तो यही लगता हैं की ने अपने लाइफ वो मुकाम हासिल कर लिया हैं जिसक लिए वो काफी समय से स्ट्रगल कर रही हैं।
Advertisement