W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranveer Singh की न्यूड तस्वीरों पर Shehnaaz Gill ने कह दी ऐसी बात, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

बॉलीवुड एक्ट.र रणवीर सिंह की न्यूiड फोटो ने कुछ दिनों पहले धमाल मचा दिया था। इस फोटो के लिए एक्टएर जमकर ट्रोल भी हुए थे। वहीं अब जब ये मामला शांत हो चुका है एक्ट्रे स शहनाज गिल ने एक्टटर रणवीर की इस न्यूएड फोटो पर रिएक्शलन दिया है।

01:47 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट.र रणवीर सिंह की न्यूiड फोटो ने कुछ दिनों पहले धमाल मचा दिया था। इस फोटो के लिए एक्टएर जमकर ट्रोल भी हुए थे। वहीं अब जब ये मामला शांत हो चुका है एक्ट्रे स शहनाज गिल ने एक्टटर रणवीर की इस न्यूएड फोटो पर रिएक्शलन दिया है।

ranveer singh की न्यूड तस्वीरों पर shehnaaz gill ने कह दी ऐसी बात  सुनकर दंग रह जाएंगे आप

बिग बॉस फेम शहनाज गिल किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब तो
वह जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही है।
शहनाज के बॉलीवुड डेब्यू से उनके चाहने वालें काफी ज्यादा खुश है। शहनाज सोशल
मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, वहां भी उनके के
चाहने वालों की लंबी लिस्ट है।

Shehnaaz Gill ने व्हाइट साड़ी में दिये किलर पोज, एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने  नजरें हटाना मुश्किल

उनके फैंस उनके चुलबुले अंदाज को काफी पसंद करते हैं। अपने इसी अंदाज में
शहनाज ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर इतने दिनों के बाद अपना रिएक्शन दिया है।
रणवीर अपने इस फोटोशूट को लेकर  जमकर ट्रोल
भी हुए थे। ऐसे में शहनाज ने रणवीर की न्यूड फोटो पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह
से चर्चाओं के बाजार में छा गई हैं।

दरअसल, हाल ही में दिए एक
इंटरव्यू में शहनाज गिल से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह रणवीर सिंह
को क्या बताना चाहेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने रणवीर की न्यूड
फोटोशूट के बारे में बात करने का फैसला किया। शहनाज ने सवाल पर शरमाते हुए कहा,
वह रणवीर से कहेगी, “मुझे इंस्टाग्राम पर आपकी कोई भी पोस्ट कभी
पसंद नहीं आई लेकिन वह पहली पोस्ट थी जो मुझे पसंद आई।”

Ranveer Singh Nude Photoshoot| रणवीर सिंह का वायरल फोटोशूट| Ranveer Singh  Social Media Troll -घाघरे से लेकर न्यूड फोटोशूट तक, रणवीर सिंह का जेंडर  स्टीरियोटाइप तोड़ना ...

गौर करने वाली बात ये है कि मुंबई पुलिस ने न्यूड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर
करने के मामले में हाल ही में रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया था। एक एनजीओ के
पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में सिंह के खिलाफ पिछले महीने एक
प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एनजीओ के एक पदाधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया था, अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को
ठेस पहुंचाई है।

Shehnaaz Gill tweets 'shaving se kya problem hai'; users troll Punjabi  actor saying 'then start from

वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल इन दिनों सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग
फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म से वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अपनी दूसरी फिल्म 100% की घोषणा की है, जिमसें
उनके साथ जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही अहम किरदार में नजर
आएंगे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×