
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल की किस्मत इन दिनों बुलंदियों पर है। अदाकारा जल्द ही सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी जान से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इसी के अलावा एक्ट्रेस लगातारा म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रही है। शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग का कोई हिसाब नहीं है।

शहनाज गिल की हर पोस्ट चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। शहनाज की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं अब शहनाज के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस खुशी से झूम उठेगें। खबर है कि अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले शहनाज के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शहनाज गिल को महिलाओं के नेतृत्व वाली एक प्रोजेक्ट में कास्ट किया गया है। इस फिल्म को फिल्ममेकर निखिल आडवाणी बना रहे हैं। इस फिल्म में शहनाज के अलावा बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इस विमेन सेंट्रिक फिल्म में हर एक्ट्रेस की समान रूप से लीड रोल रहेंगी। शहनाज गिल भी उनमें से एक हैं जिसका मतलब साफ है कि इस फिल्म शहनाज को काफी स्क्रीन स्पेस मिलने वाला है। हालांकि अभी फिल्म की बाकि स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वैसे इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरू होने वाली थी। लेकिन मौसम की वजह से टाल दी गई थी। अब यह फिल्म इसी साल मार्च महीने में भोपाल में फ्लोर पर जाएगी। शहनाज अपने किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। अदाकारा अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए एक्टिंग की स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रही हैं।

इस फिल्म को डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार डायरेक्ट करेंगी। फिलहाल वो संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में बिजी हैं। बता दें कि मिताक्षरा भंसाली की असिस्टेंट हैं। ‘हीरामंडी’ से पहले ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में भंसाली की असिस्टेंट रह चुकी हैं। अब वो खुद फिल्म डायरेक्ट करने जा रही हैं।