Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shehzada New Release Date: ‘शहजादा’ कार्तिक आर्यन की फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट हुआ रिवील

कार्तिक फिलहाल अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म नवंबर में रिलीज होनी वाली थी लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट आयी है। कार्तिक और कृति के फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

05:39 PM Jul 16, 2022 IST | Desk Team

कार्तिक फिलहाल अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म नवंबर में रिलीज होनी वाली थी लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट आयी है। कार्तिक और कृति के फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

बी-टॉउन के हैंडसम हंक
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का रिलीज डेट आ गया है। ‘भूलभलैया 2’ बाक्स आफिस पर
हिट साबित हुई है। फिल्म के हिट होने के साथ ही कार्तिक आर्यन स्टार बन चुके है
लेकिन इसके साथ ही फैंस की इनसे उम्मीदें भी बढ़ गई है। कार्तिक फिलहाल अपनी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म
नवंबर में रिलीज होनी वाली थी लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज
डेट आयी है। कार्तिक और कृति के फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

Advertisement

डायरेक्टर रोहित
धवन, कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की मचअवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ इसी साल नवंबर में
सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली थी। मगर अब इस फिल्म की रिलीज डेट में एक बार फिर
बदलाव हो गया है। ‘शहजादा’ की नई रिलीज डेट का ऐलान कार्तिक आर्यन ने किया है। कार्तिक
ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना एक नया लुक जारी करते हुए इसका खुलासा किया
है। इस पोस्ट में फिल्म स्टार ने कैप्शन दिया
, ‘शहजादा घर लौट रहा है… 10 फरवरी 2023 को। फिल्म को वैलेंनटाइंस डे वीक में रिलीज करने का प्लान किया
गया है।
10 फरवरी वैलेंटाइन्स वीक
होगा। इस खास मौके पर ही मेकर्स ने इस रोमांस
, एक्शन से भरी फैमिली
ड्रामा फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग की है।

आपको बता दें कि शहजादा
साउथ की फिल्म
अला वैकुंठपुरमलो
का हिंदी रीमेक है। अला वैकुंठपुरमलो में अल्लू अर्जून और पूजा हेगड़े लीड रोल में
थे। 
अला वैकुंठपुरमलो  साउथ की फिल्म सुपरहिट है। ‘शहजादा’ में कार्तिक औक कृति
की जोड़ी दूसरी बार देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों ‘लुक्का-छिप्पी’ में साथ नजर आ
चुके हैं। फैंस को इन दोनों की केमिस्ट्री काफी पंसद आयी थी।

वहीं, फिल्म को डायरेक्ट कर
रहे है रोहित धवन। रोहित आखिरी बार साल 2016 में आई ‘ढिशूम’ को डायरेक्ट कर चुके है।
जो कि बाक्स आफिस पर हिट साबित हुई थी।
जबकि शहजादा का निर्माण टी-सीरीज बैनर के तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधाकृष्ण
कुमार और अमन गिल मिलकर रहे हैं। अल्लू अरविंद साउथ एक्टर अल्लू अर्जून के पिता है
और इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी है।

Advertisement
Next Article