Sheikh Hasina Saree Price: शेख हसीना की साड़ियों की कीमत जान आप भी हो जाएंगे दंग
हाथ से बनी इस साड़ी की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
08:36 AM Jan 06, 2025 IST | Prachi Kumawat

Advertisement
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हमने हमेशा सिर पर पल्ला लेते हुए साड़ी में ही देखा है
Advertisement

Advertisement
चाहे देश हो या विदेश उनकी वेशभूषा साड़ी ही रही है
बता दें उनके वार्डरोब में आमतौर पर एक खास तरह की साड़ी होती है

इस खास साड़ी की कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे

ये खास साड़ी है जामदानी साड़ी

जामदानी साड़ी बांग्लादेश के ढाका में विशेष तौर पर बनाई जाती है

इस साड़ी की कीमत कुछ हजार रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक होती है

जामदानी साड़ी की सबसे खास बात ये है कि ये मशीनों से नहीं बनती है, ये सिर्फ हाथ से बनाई जाती है

इस साड़ी को बनाने में लगभग 20 दिन का समय लगता है
Blouse Designs for Banarasi Saree: बनारसी साड़ी के साथ ऐसे स्टाइल करें ब्लाउज
Advertisement

Join Channel