For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को फिर लिया आड़े हाथ,एक्ट्रेस को बताया गन्दी नाली का कीड़ा!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई ही रहती हैं। इसी बीच शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को फिर आड़े हाथ ले लिया हैं।और जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं।शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को नाली का कॉकरोच बता दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

11:08 AM Nov 04, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई ही रहती हैं। इसी बीच शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को फिर आड़े हाथ ले लिया हैं।और जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं।शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को नाली का कॉकरोच बता दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को फिर लिया आड़े हाथ एक्ट्रेस को बताया गन्दी नाली का कीड़ा
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई ही रहती हैं। इसी बीच छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर भी आए दिन कोई न कोई कंट्रोवर्सी सामने आती ही रहती हैं। वही शो के एक कंटेस्टेंट को लेकर बाहरी दुनिया में मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि यौन शोषण के केस के फसे साजिद खान हैं। जिनको लेकर हर रोज एक नया मुद्दा सामने आते रहता हैं। वही साजिद के शो में एंट्री से सबसे ज्यादा कोई ना खुश नजर आ रहा हैं तो वो हैं शर्लिन चोपड़ा। वही अब शर्लिन ने एक बार फिर किसी को आड़े हाथ ले लिया हैं। और जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं।
Advertisement
Sherlyn Chopra Reacts Against Rakhi Sawant's Calls Her 'nonsense. »  Education 4 India
दरअसल शर्लिन ने इस बार और किसी को नहीं बल्कि टीवी जगत की जानी-मानी ड्रामा क्वीन राखी सावंत को आड़े हाथ लिया हैं। और एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई हैं। दरअसल जब से साजिद बिग बॉस के घर में एंट्री लिए हैं शर्लिन तभी ही से उन्हें घर से निकालने की मांग कर रही हैं। और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर विडोज़ और फोटोज शेयर कर जमकर बॉयकॉट कर रही हैं।
Advertisement

वही एक तरफ जहां शर्लिन साजिद खान के खिलाफ हैं तो वही ड्रामा क्वीन राखी सावंत साजिद खान के सपोर्ट में खड़ी दिखाई दे रही हैं। वही जब शर्लिन से राखी के बारे में सवाल किया गया तो शर्लिन ने बड़े ही ओछी तरीके से राखी की जमकर तौहीन करती हुई दिखी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जहां शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत को नाली का कॉकरोच बता दिया है। इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा ने तो ये तक बोल दिया है कि राखी सावंत भाड़े पर पति और बॉयफ्रेंड बनाती है। वायरल हो रहे वीडियो में शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत की जमकर लताड़ लगाती दिख रही हैं।
Sherlyn Chopra Mocks Rakhi Sawant, Challenges Her To Stand In Front of Her  If She Has Guts
इतना ही नहीं शर्लिन ने तो ये तक कह दिया की इस पुरे में मामले में मेरा उनसे कोई लेना-देना ही नहीं हैं। वो जबरदस्ती इस पुरे मामले में घुसना चाहती हैं।
Sherlyn Chopra complaint: Complaint against Sherlyn Chopra for demanding  director Sajid Khan's removal from 'Bigg Boss 16' - The Economic Times
वही अब शर्लिन और राखी के बीच का ये जुबानी जंग और कितने दिनों तक चलता हैं और अब शर्लिन के इस तरह के बयान पर राखी का क्या रिएक्शन होता हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×