Sherlin Chopra News :Sherlyn Chopra को ब्रेस्ट इम्प्लांट्स कराना पड़ा भारी, सर्जरी के साइड इफेक्ट्स आये सामने
Sherlin Chopra News : आज की दुनिया में जहां बाहरी सुंदरता को अक्सर आत्मविश्वास और पहचान से जोड़ा जाता है, वहां खुद को वैसे ही स्वीकार करना जैसे हम हैं, एक साहसिक कदम है. अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने जीवन के एक बेहद निजी और जरूरी फैसले को शेयर किया, जिसने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. शर्लिन चोपड़ा ने अपनी ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी कराई है, जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। शर्लिन ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से लगातार पीठ, छाती, गर्दन और कंधों में दर्द हो रहा था, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि यह दर्द उनके हैवी ब्रेस्ट इम्प्लांट्स के कारण हो रहा है
Sherlin chopra breast implant News : ब्रेस्ट इम्प्लांट्स के नुकसान
शर्लिन ने बताया कि उनके ब्रेस्ट इम्प्लांट्स के कारण उन्हें कई समस्याएं हो रही थीं, जिनमें से पीठ, गर्दन और कंधों में दर्द ,छाती में दबाव, सांस लेने में तकलीफ, मानसिक थकावट, स्किन स्ट्रेचिंग और इम्प्लांट शिफ्टिंग एक्ट्रेस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे उनको बहुत तकलीफ होती है। उनको लगता है उनका ये फैसला बहुत गलत था जिसकी वजह से वो इस नुकसान को झेल रहीं हैं।
शर्लिन चोपड़ा का फैसला
शर्लिन ने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स को हटाने का फैसला किया है ताकि वे अपने जीवन को आराम से जी सकें। उन्होंने कहा, "मैं अपने शरीर को स्वस्थ और आरामदायक बनाना चाहती हूं, इसलिए मैंने यह फैसला लिया है। शर्लिन ने कहा की वो हटा रही हैं ब्रेस्ट इम्प्लांट कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अगस्त 2023 में, मैंने अपने चेहरे से सारे फिलर्स हटवा लिए थे ताकि मैं अपनी असली शक्ल में दिख सकूं। और आज मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करवा रही हूं, जिससे लाइफ में किसी भी तरह का बोझ न रहे।' इसमें उन्होंने ये भी जिक्र किया कि वह किसी की आलोचना नहीं कर रही हैं। सिर्फ वो बता रही हैं कि उन्होंने खुद को वैसे अपनाने का फैसला किया, जैसी वह हैं। इसमें उन्होंने ये भी जिक्र किया कि वह किसी की आलोचना नहीं कर रही हैं। सिर्फ वो बता रही हैं कि उन्होंने खुद को वैसे अपनाने का फैसला किया, जैसी वह हैं। शर्लिन ने अपने पोस्ट में बताया कि अगस्त 2023 में उन्होंने फिलर्स लगवाए थे, जिन्हें अब चेहरे से हटवा दिया है ताकि वो अपने असली रूप में दिख सकें। उन्होंने आगे लिखा, 'आज मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करा रही हूं ताकि वह हेल्दी लाइफस्टाइल जी सकें। यह पूरी तरह मेरी चॉइस है।' एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने सर्जन और भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि ये नई शुरुआत शांतिपूर्ण और सेहतमंद हो।
Fans का Support
शर्लिन चोपड़ा की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। शर्लिन की ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी के बाद, उन्होंने अपने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है और बताया है कि वो अब बेहतर महसूस कर रही हैं।
Sherlyn की नयी शुरुआत
एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। शर्लिन बोलीं, 'अब मेरी जिंदगी में कोई अतिरिक्त भार नहीं होगा, सिर्फ मैं और मेरा असली स्वरूप।' बता दें कि Sherlyn Chopra ने ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘वजह तुम हो’, ‘कामसूत्र 3D’, ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरेवर’, ‘जवानी दीवानी’ और ‘रकीब’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
Also Read : Sunita Ahuja : सुनीता आहूजा ने धर्मेद्र के लिए की माता रानी से मांगी दुआ, कहा- पंजाबी लोग हार नहीं मानते