For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘फिल्म इंड्स्ट्री में चल रहा हत्या को आत्महत्या बनाने का नया ट्रेंड’ Tunisha केस पर बोलीं Sherlyn Chopra

तुनिशा के सुसाइड का मामला सामने आया और सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बड़ी बात कह दी। जो फिल्म इंडस्ट्री पर एक बड़ा सवाल छोड़ती है।

03:10 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

तुनिशा के सुसाइड का मामला सामने आया और सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बड़ी बात कह दी। जो फिल्म इंडस्ट्री पर एक बड़ा सवाल छोड़ती है।

‘फिल्म इंड्स्ट्री में चल रहा हत्या को आत्महत्या बनाने का नया ट्रेंड’ tunisha केस पर बोलीं sherlyn chopra
टीवी सीरियल ‘अली बाबा:दास्तान-ए-काबुल’फेम एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर बने मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के बार फिर हिलाकर रख दिया है। वहीं पुलिस नेे इस मामले में तुनिषा के को-स्टार और बॉयफ्रेंड शीजान खान को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों में हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर टीवी स्टार्स लगातार इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म जगत में लगातार सामने आ रहे सुसाइड मामलों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है।
Advertisement
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीटर पर दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नए खुलासे और तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस लगातार दो ट्वीट किए है जो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहे है। अदाकारा ने अपने ट्वीट में लिखा- ” फिल्म इंडस्ट्री में मर्डर को आत्म-हत्या कहने का ट्रेंड नया नहीं है। हाल ही में सुशांत सिंह की ऑटोप्सी टीम के रूपकुमार शाह ने सुशांत की बॉडी पर पाये गए चोटों के निशानों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला ख़ुदकुशी का नहीं हो सकता है।”
Advertisement
इसी के साथ शर्लिन ने तुनिषा शर्मा केस को लेकर एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “तुनिषा शर्मा के घर वालों का कहना है कि उस जैसी ख़ुशमिज़ाज लड़की अपनी जान नहीं ले सकती है। ऐसे में पुलिस को मर्डर एंगल से भी तुनिषा केस की तहक़ीक़ात करनी चाहिए।”  बता दें कि इससे पहले भी शर्लिन ने ट्वीटर पर तुनिषा सुसाइड केस को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने तुनिषा का पुराना वीडियो शेयर किया था।
शर्लिन ने तुनिषा का जो वीडियो ट्वीट किया था। उसमें तुनिषा अपने शूट के शेड्यूल की बात कर रही हैं। वह शीजान के बारे में बात कर रही हैं, तुनीशा ने शीजान की बहन फलक का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की। शर्लिन ने दिवंगत एक्ट्रेस के उस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “काश तुनिषा शीज़ान ख़ान की असलियत से वाक़िफ़ होती, तो बेचारी शीज़ान की मोहब्बत के झाँसे में न फँसती और आज ज़िंदा होती!!!”
Advertisement
Author Image

Advertisement
×