राज्यसभा में अंतर-राज्यीय जल विवाद विधेयक का विरोध करेगी शिअद
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने रविवार को घोषणा की कि वह राज्यसभा में अंतर राज्यीय जल विवाद विधेयक का विरोध करेगी क्योंकि यह अपने मौजूदा रूप में पंजाब के हितों के खिलाफ है।
07:51 PM Aug 04, 2019 IST | Shera Rajput
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने रविवार को घोषणा की कि वह राज्यसभा में अंतर राज्यीय जल विवाद विधेयक का विरोध करेगी क्योंकि यह अपने मौजूदा रूप में पंजाब के हितों के खिलाफ है।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि अंतर-राज्यीय नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक का विरोध करने का फैसला पार्टी की कोर समिति की यहां हुई आपात बैठक में किया गया। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यह बैठक बुलाई थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि विधेयक पंजाब के लोगों के हितों के खिलाफ है।
पार्टी सोमवार को प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को इस बात से अवगत कराएग तथा उनसे इस विधेयक को मौजूदा रूप में राज्यसभा में पेश ना करने का अनुरोध करेगी।’’
Advertisement
Advertisement