Shibu Soren Death: कल होगा राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
Shibu Soren Death: झारखंड आंदोलन के जननायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन का 81 वर्षीय में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से विशेष विमान से रांची लाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर CM हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री जोएत ओराम, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, JMM कार्यकर्ता, विपक्ष के कई नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आवास लाया गया पार्थिव शरीर
Shibu Soren Death: पार्थिव शरीर नम आंखों के साथ एयरपोर्ट से फूलों से सजे विशेष वाहन में मोरहाबादी स्थित उनके आवास लाया गया। पूरे रास्ते उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे। बता दें कि पार्थिव शरीर को सभी लोगों के लिए अंतिम दर्शन करने के लिए मोरहाबादी स्थित आवास पर रखा गया है।
झारखंड राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!
स्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट से आवास हेतु प्रस्थान https://t.co/hZJ0rR4wx9
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) August 4, 2025
पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा परिसर में रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगी, जहां दोपहर बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से मोरहाबादी, विधानसभा और अंतिम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि यातायात को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
तीन दिवसीय राजकीय शोक
राज्य सरकार ने शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। विधानसभा का मानसून सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, सुदिव्य कुमार, राजेश ठाकुर और झामुमो, कांग्रेस व भाजपा के अन्य कई नेताओं ने मोरहाबादी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
ALSO READ: Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, 81 की उम्र में ली आखिरी सांस