Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, धवन और श्रेयस ने जीती कोरोना की जंग, कब जुड़ेंगे टीम के साथ?

इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे वनडे से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है।

05:37 PM Feb 08, 2022 IST | Desk Team

इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे वनडे से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है।

इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे वनडे से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दोनों खिलाड़ियों को टीम के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी गई है।
Advertisement
बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार नौ फरवरी को खेला जाएगा। वहीं इससे पहले भारत ने रविवार को खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से मात दी थी। धवन और अय्यर उस मुकाबले में नहीं खेले थे। तब धवन की जगह ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी।
वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया गया- हां, शिखर और श्रेयस ने कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। उन्हें ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी गई है। ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं। 
अब भारतीय टीम मंगलवार की शाम से अभ्यास करेगी और इसमें धवन और अय्यर दोनों ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। पहले वनडे से पूर्व धवन और अय्यर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और स्टैंडबाई गेंदबाज नवदीप सैनी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन चारों के साथ कोचिंग स्टाफ के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए थे।
बताते चलें, तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को तो तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा। तीसरा वनडे पहले 12 फरवरी को होना था, लेकिन आईपीएल नीलामी के लिए उसे एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी आयोजित होगी।
Advertisement
Next Article