शिखर धवन ने एक ही फॉर्मेट में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन इस समय केवल एक फॉर्मेट खेलते हुए दिख रहे है। कुछ दिनों में 37 साल के होने वाले धवन ने मीडिया से एक इंटरव्यू में अपने एक फॉर्मेट में खेलने को लेकर कर बात की जिसमें उन्होंने कहा मुझे कोई दुःख नहीं है की मैं केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूँ।
12:45 PM Aug 10, 2022 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन इस समय केवल एक फॉर्मेट खेलते हुए दिख रहे है। कुछ दिनों में 37 साल के होने वाले धवन ने मीडिया से एक इंटरव्यू में अपने एक फॉर्मेट में खेलने को लेकर कर बात की जिसमें उन्होंने कहा मुझे कोई दुःख नहीं है की मैं केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूँ। मैं जब तक टीम के लिए फ़ायदेमंद रहूँगा तब तक खेलता रहूँगा।
Advertisement
शिखर धवन से जब पूछा गया की केवल एक फॉर्मेट खेल कर कैसा महसूस होता है, तो धवन ने कहा “मुझे वास्तव में एकदिवसीय क्रिकेट खेलने में मज़ा आता है। यह एक कला है और इसमें अभी भी आकर्षण है। मुझे इसे खेलना पसंद है। जिस तरह टेस्ट और टी20 के अपने मूल्य हैं, उसी तरह वनडे क्रिकेट भी रोमांचक है। मुझे वास्तव में यह पसंद है,”
आपको बता दें की शिखर धवन आईपीएल में लगातार अच्छा करने के बावजूद टी20 टीम के हिस्सा नहीं है। अगर बाकि खिलाडियों को देखते तोह वो भी आईपीएल में परफॉर्म कर के ही भारतीय टीम का हिस्सा बने है।
लेकिन धवन के साथ ऐसा नहीं है उन्हें अब टी20 टीम की सोच से बाहर कर दिया गया है। सईद इसकी एक वजह यह भी है की शिखर जिस पोजीशन पर बल्लेबाज़ी करते है वहां पर रोहित शर्म और केएल राहुल लगातार अच्छा करते आ रहे है। जब उनसे पूछा गया की आपको टी20 टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही है इस्पे पर धवन का कहना था “मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं इसके बारे में नहीं जानता, मैं इसके बारे में गहराई में नहीं जाना चाहता, मैंने लंबे समय से भारत के लिए टी20 नहीं खेला है, मुझे नहीं पता कि मैं खुद को कहां देखता हूं। मुझे मिलने वाले हर अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करता हूं। आईपीएल हो, घरेलू क्रिकेट हो या वनडे, मैं बस अच्छा करना चाहता हूं और यही मेरे नियंत्रण में है।
धवन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। धवन ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था और दो अर्धशतक लगाए थे जिसमें पहले मैच में 97 रन पर आउट होगये थे। अब धवन फिर से जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
Advertisement