शिखर धवन का 39वां जन्मदिन, जानिए 'गब्बर' निकनेम की कहानी
शिखर धवन के जन्मदिन पर जानिए ‘गब्बर’ बनने की दिलचस्प कहानी
शिखर धवन भारतीय टीम के एक रेगुलर सदस्य हुआ करते थे। आज शिखर धवन अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे है। शिखर धवन ने इसी साल अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी। सभी फॉर्मेट को मिला दे तो शिखर ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेलें और कुल 10867 रन बनाए है। इतना ही नहीं शिखर भारत के 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सा भी थे। शिखर धवन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 2010 में डेब्यू करने वाले शिखर ने भारत के लिए 5 आईसीसी ईवेंट्स में खेला। आईसीसी ईवेंट्स में शानदार बल्लेबाजी करने वाले धवन को बाद में मिस्टर आईसीसी के नाम से भी पुकारा जाने लगा।
पिछले दशक में धवन भारत के लिए सबसे शानदार ओपनर बनकर उभरे। धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग पार्टनरशिप किसी भी विरोधी टीम के लिए काल साबित होती थी। धवन के लिए टेस्ट डेब्यू काफी यादगार रहा था। अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में धवन ने 187 रन ठोकें थे साथ ही किसी भी बल्लेबाज द्वारा डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ा था। विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में धवन ने 85 गेंदों में शतक पूरा किया था।
– Champions Trophy winner
– Most runs for India in CT 2013
– Most runs for India in Asia Cup 2014
– Most runs for India in WC 2015
– Most runs for India in CT 2017
– Most runs for India in Asia Cup 2018HAPPY BIRTHDAY WISHES TO ONE OF THE FINEST, SHIKHAR DHAWAN 🎂 pic.twitter.com/wZdGnQxMCe
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2024
आईपीएल में शिखर धवन का रिकॉर्ड कमाल का है। शिखर ने आईपीएल में 222 मैच खेले है इस दौरान उन्होंने 6769 रन भी बनाए। शिखर आज भी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार है। आईपीएल में धवन के नाम 51 अर्धशतक और 2 शतक भी है। धवन के निकनेम गब्बर की बात करें तो काफी पहले से उन्हें उनके टीममेट गब्बर कह कर पुकारते है। शिखर जब दिल्ली की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे तो वो हंसी मजाक किया करते थे। और साथ ही शोले फिल्म के किरदार गब्बर के तरह मिमिक करने की कोशिश करते थे। उनके इस अवतार को देखने के बाद टीममेट उन्हें गब्बर कहकर पुकारने लगे। शिखर 39 वर्ष के हो चुके है और अभी वो नेपाल में एनपीएल में हिस्सा ले रहे है।