Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने की अपने नए बिज़नेस की अनाउंसमेंट, अब करने जा रहीं हैं नई शुरुआत

योग और फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा ने मुंबई में अब एक नया बिज़नेस शुरू किया है। शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शिल्पा, संदीप के साथ अपने नए बिज़नेस के बारे में बताती दिखाई दे रहीं है।

12:10 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team

योग और फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा ने मुंबई में अब एक नया बिज़नेस शुरू किया है। शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शिल्पा, संदीप के साथ अपने नए बिज़नेस के बारे में बताती दिखाई दे रहीं है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी उन एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ अपने बिजनेस सेंस के लिए भी चर्चा बटोरी है। योग और फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा ने मुंबई में अब एक नया बिज़नेस शुरू किया है। बता दें, शिल्पा ने वीएफएक्स- एसवीएस स्टूडियो शुरू किया है, जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को तकनीकी रूप से बखूबी बनाया जाएगा। शिल्पा शेट्टी ने अपने इस नए बिज़नेस की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
Advertisement
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शिल्पा, संदीप के साथ अपने नए बिज़नेस के बारे में बताती दिखाई दे रहीं है। और साथ ही इस वीडियो में शिल्पा के नए ऑफिस के साथ उनकी टीम भी नज़र आ रही है। बता दें, वीएफएक्स बिजनेस करने के लिए दिग्गज संदीप माने के साथ हाथ मिलाया है।
बताया जा रहा है कि संदीप माने जो उनकी कंपनी एसवीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम संभालेंगे। संदीप ने वीएफएक्स के क्षेत्र में 15 सालों से ज्यादा के करियर के साथ संदीप माने एक बहुत ही प्रतिभाशाली टीम के साथ एक विशाल अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने ‘बाहुबली 2’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘सिम्बा’, ‘दंगल’, ‘हाउसफुल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ और कईं ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।
जानकारी के अनुसार, एसवीएस स्टूडियो की फाउंडर चेयरमैन शिल्पा शेट्टी का ऑफिस मुंबई के अंधेरी इलाके में बनाया गया है। शिल्पा ने अपने इस नए बिज़नेस के लिए कहा कि, “वीएफएक्स इंडस्ट्री में शुरुआत करके वो काफी उत्साहित हैं। और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने की वजह से मुझे अच्छे वीएफएक्स की समझ भी है, जो किसी फिल्म को बना सकता है या बिगाड़ सकता है। हमारा फोकस भारत और दुनियाभर के प्रोडक्शन हाउसेज के लिए बेहतरीन वीएफएक्स बनाना है।“
वहीं, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप माने ने भी कहा, “एवीजीसी बिज़नेस फलफूल रहा है, हम और ज्यादा काम क्रिएटिव करने, ट्रेनिंग और अपने स्किल्स को बढ़ाने के साथ इस नए युग की तकनीक में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ताकि हमेशा विकसित होने वाले वीएफएक्स बिज़नेस से आगे रहने के लिए एंड-टू-एंड सल्यूशन के साथ प्रोडक्शन हाउस उपलब्ध कराया जा सके।“

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जल्द ही फिल्म ‘निकम्मा’ रिलीज़ होने वाली है, जिसमें शिल्पा के साथ अभिमन्यु दसानी हैं। और साथ ही शर्ली सेतिया इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा शिल्पा टीवी शोज में भी जज के तौर पर आती रहती हैं।
Advertisement
Next Article