W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shilpa Shetty Controversy: 60 करोड़ की ठगी मामले में Shilpa Shetty से EOW ने कई घंटे तक की पूछताछ, मांगे दस्तावेज

01:34 PM Oct 07, 2025 IST | Sneha Rai
shilpa shetty controversy  60 करोड़ की ठगी मामले में shilpa shetty से eow ने कई घंटे तक की पूछताछ  मांगे दस्तावेज
Shilpa Shetty Controversy: Source : Social Media
Advertisement

Shilpa Shetty Controversy : मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि ₹60 करोड़ की कथित ठगी का मामला सामने आया है। बता दें, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को अभिनेत्री से लगभग साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनसे कई अहम दस्तावेज मांगे गए और कथित लेन-देन से जुड़े सवालों की लंबी सूची उनके सामने रखी गई।

Shilpa Shetty Controversy

इस वजह से EOW ने Shilpa से की पूछताछ

Shilpa Shetty Controversy
Shilpa Shetty Controversy : Source: Social Media

यह मामला Best Deal TV Private Limited नाम की एक होम शॉपिंग कंपनी से जुड़ा है, जिसमें Shilpa Shetty और उनके पति Raj Kundra निदेशक रह चुके हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस कंपनी ने उन्हें कारोबार में साझेदारी और बड़ा रिटर्न देने का वादा कर लगभग ₹60.48 करोड़ की रकम ली थी, लेकिन न तो वादे पूरे किए और न ही रकम वापस लौटाई गई। शिकायत के अनुसार, कंपनी ने कई निवेशकों से पैसे जुटाए और बाद में कारोबार बंद कर दिया। इसी के चलते शिकायत दर्ज कराई गई थी और मामला धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात जैसे गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया।

इस वजह से EOW ने Shilpa से की पूछताछ

Shilpa Shetty Controversy
Shilpa Shetty Controversy : Source: Social Media

EOW के अधिकारियों ने अभिनेत्री को सोमवार को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान Shilpa Shetty से उनकी कंपनी में भूमिका, निवेशकों से जुड़ा पत्राचार, बैंक ट्रांजैक्शन, और कंपनी की आंतरिक बैठक से जुड़े दस्तावेजों के बारे में सवाल पूछे गए। सूत्रों के अनुसार, EOW यह यह पता लगाने कि कोशिश कर रही हैं कि क्या शिल्पा सिर्फ नाममात्र की डायरेक्टर थीं या फिर उन्होंने भी सक्रिय रूप से कंपनी के फैसलों में भाग लिया ?

इसी के साथ ही EOW ने शिल्पा से उनके पर्सनल और कंपनी अकाउंट्स से जुड़े डॉक्युमेंट्स की भी मांग की है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं उनके खातों में ऐसी कोई रकम तो नहीं गई जो निवेशकों की हो ।

Raj Kundra पर भी जांच की तलवार

Shilpa Shetty Controversy
Shilpa Shetty Controversy : Source : Social Media

इस केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी पहले पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है, जहां उनसे लगभग 5 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। EOW का मानना है कि कंपनी की सभी प्रमुख योजनाओं और आर्थिक फैसलों में राज कुंद्रा की भूमिका प्रमुख थी। ऐसे में उन्हें दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

EOW की जांच के घेरे में पूरा परिवार

जांच एजेंसी ने इस केस की गंभीरता को देखते हुए शिल्पा और राज कुंद्रा दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है, जिससे वे बिना अनुमति देश छोड़कर न जा सकें। इससे पहले दोनों ने उच्च न्यायालय में विदेश यात्रा की अनुमति की याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, आरोपियों का देश से बाहर जाना जांच को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते दोनों की विदेश यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

Shilpa की ओर से क्या कहा गया?

Shilpa Shetty Controversey
Shilpa Shetty Controversey : Source:Social Media

Shilpa Shetty ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि शिल्पा ने खुद को इस पूरे मामले से दूर बताया है और उन्होंने किसी भी निवेशक से पैसे लेने में कोई भूमिका नहीं निभाई।
शिल्पा के वकील का कहना है कि “उनकी मुवक्किल केवल नाम के लिए कंपनी में थीं और उन्होंने कोई वित्तीय निर्णय नहीं लिया। सभी लेन-देन राज कुंद्रा और मैनेजमेंट टीम द्वारा किए गए थे।”

EOW अब इस मामले में बैंक अकाउंट्स, ईमेल्स, निवेश दस्तावेज और कॉर्पोरेट रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। यदि जांच में शिल्पा या राज की संलिप्तता साबित होती है, तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई तेज की जा सकती है। यह मामला ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है, बल्कि इससे ये सवाल भी उठ रहे हैं कि सेलिब्रिटी नाम का इस्तेमाल कर आम निवेशकों को ठगने का यह कोई अकेला मामला तो नहीं।

Also Read:Rise and Fall Update : राइज एंड फॉल’ से बाहर होने के बाद Aahana Kumra को मिल रही हैं धमकियां,Pawan Singh हैं वजह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×