Raj Kundra के साथ शादी के 14 साल पूरे होने पर Shilpa Shetty ने किया एक क्यूट पोस्ट
Shilpa Shetty: शादी की 14वीं सालगिरह पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम एक प्यार भरा वीडियो शेयर कर पति को शादी की सालगिरह विश की है।शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज के साथ अपनी तस्वीरों का एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो के बैकग्राउंड में‘तेरे बिना जिया जाये ना’गाना भी लगाया हुआ है कैप्शन में उन्होंने लिखा14 years 💪🏻🧿
Love ♾️ you, my Cookie ♥️
You are MY happy place 🤗🏡
AdvertisementShilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को पूरे 14 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर शिल्पा और राज ने एक-दूसरे के लिए एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है। 22 नवंबर 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कु्ंद्रा के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की थी।
- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को पूरे 14 साल हो गए हैं
- इस खास मौके पर शिल्पा और राज ने एक-दूसरे के लिए एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया
- 22 नवंबर 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कु्ंद्रा के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की थी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने भी शादी की सालगिरह के मौके पर इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ अपना वीडियो शेयर कर लिखा है, 14 साल एंड यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉऊ! 14वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी, ब्लेस्ड, वाइफ, एंजल लव।
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।