Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने FIR रद्द करने को हाईकोर्ट में याचिका दी, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला
Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shetty और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। दोनों ने 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में दर्ज FIR को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। जल्द ही इस याचिका पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई होगी।
Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने FIR रद्द करने को हाईकोर्ट में याचिका दी

अभिनेत्री Shilpa Shetty और उनके पति राज कुंद्रा ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा उनके खिलाफ दर्ज 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले को रद्द करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एफआईआर रद्द करने की मांग के अलावा, दंपति ने अदालत से पुलिस को मामले में आरोपपत्र दाखिल न करने और उनकी याचिकाओं पर सुनवाई होने तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश देने का भी आग्रह किया है। उनकी याचिकाओं पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई।
20 नवंबर के लिए याचिका स्थगित

अदालत ने दंपति को मामले में शिकायतकर्ता दीपक कोठारी को अपनी याचिकाओं की एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई 20 नवंबर के लिए स्थगित कर दी। कोठारी ने दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2015 से 2023 तक, उन्होंने उन्हें अपनी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन इस राशि का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए किया। दंपति ने अपनी याचिकाओं में दावा किया कि प्राथमिकी झूठे और विकृत तथ्यों के आधार पर दर्ज की गई थी, और इसे "पैसे ऐंठने के गुप्त और दुर्भावनापूर्ण इरादे से दुर्भावनापूर्ण तरीके से दर्ज किया गया है"।
Shilpa Shetty ने अपनी याचिका में कहा कि वह कंपनी की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में शामिल नहीं थीं और बहुत सीमित समय के लिए ही इससे जुड़ी थीं। दंपति ने कहा कि पूरा विवाद एक असफल व्यावसायिक उद्यम और निवेश हानि से उत्पन्न एक दीवानी और संविदात्मक प्रकृति का था।
याचिकाओं में कहा गया है, "कंपनी का पतन अप्रत्याशित आर्थिक परिस्थितियों, खासकर नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के कारण हुआ, जिससे नकदी आधारित कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ।" इसमें आगे कहा गया है कि नुकसान केवल व्यावसायिक नुकसान था, न कि किसी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश के कारण।
जानिए क्या है मामला?

यह मामला लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक कोठारी की शिकायत से जुड़ा है। यह कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल संस्था (NBFC) है। कोठारी का आरोप है कि साल 2015 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक बिचौलिए राजेश आर्या के जरिए उनसे बिजनेस लोन की मांग की थी।
एफआईआर में इस बात का खुलासा किया गया था कि जुहू के एक फाइव-स्टार होटल में शिल्पा, राज कुंद्रा, आर्या और कोठारी के बीच एक मीटिंग हुई थी। इस दौरान शिल्पा और राज कुंद्रा ने खुद को बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के तौर पर पेश किया था। यह एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल कंपनी थी, जो अब बंद हो चुकी है। आरोप है कि उन्होंने कोठारी से आर्थिक मदद मांगी थी।

Join Channel