शिल्पा शिंदे अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरी रहती है। उनका नाम विवादों से जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। वही एक्ट्रेस अपनी बात इतनी बेबाकी से रखती है जो शायद ही टीवी का कोई और कलाकार करने की हिम्मत रखता हो। लेकिन शिल्पा की यही हिम्मत कई बार उनके लिए महंगी पड़ जाती है। लगता है एक बार फिर कुछ ऐसा ही होने वाला है। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद हर कोई दंग रह गया है।
जो लोग सिर्फ सोचते है शिल्पा ने एक एक्ट्रेस होकर भी वो खुलेआम कह दिया। दरअसल, अब शिल्पा ने सीधा झलक दिखलाजा के जज से पंगा ले लिया है। शिल्पा शिंदे ने न करण जौहर को बख्शा न नोरा फतेही और न ही माधुरी दीक्षित को। एक- एक कर एक्ट्रेस ने सबकी बैंड बजा दी। आपको बता दे, शिल्पा शिंदे हाल ही में इस शो से बाहर हुई है। जिसके बाद उन्होंने अब इस शो के सेलिब्रिटी जज पर अपनी भड़ास निकली है।
एक्ट्रेस ने 2 वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किये है। पहले वीडियो में शिल्पा कहती हैं कि ‘ये वीडियो खास झलक दिखला जा के पैनल में बैठे जजों के लिए है। मैंने निया शर्मा का लास्ट परफॉर्मेंस देखा। उसके ऊपर जो कमेंट किए गए मैं चुप रही। इस बार परफॉर्मेंस के बाद जो कमेंट्स किए गए, तो मैं करण जौहर सर से पूछना चाहती हूं कि वो क्या धर्मा में फिल्म देने वाले हैं? आपको 3 मिनट में क्या पूरी फिल्म देखनी है? आप सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट लेते हो तो आपको क्या चाहिए? आप ऑस्कर देने वाले हैं? आप नेशनल अवॉर्ड देने वाले हैं।’
शिल्पा ने आगे कहा, ‘मतलब 3 मिनट के एक्ट में एक आर्टिस्ट क्या करता है, आपको पता है? आप रुबीना का वीडियो निकाल कर देखिए, कोई भी एक्सीडेंट हो सकता था। कुछ भी हो सकता था। फिर बाद में कैंडल लेकर घूमने से कोई फायदा नहीं है। जब तक इंसान है उसकी कदर करो, बाद में मत भौंको। एंटरटेनमेंट का शो है, उसे एंटरटेनमेंट की तरह लो।’
वही शिल्पा ने अपने अगले वीडियो में कहा कि ‘झलक दिखला जा शो के मै अगेंस्ट नहीं हूँ, मुझे अभी भी शो पसंद है, मै अभी शो फॉलो करती हूँ। करण जौहर सर को डांस बिल्कुल भी नहीं आता तो करण सर को टिप्पणी करनी है तो अपनी चीजों पर करें। मेरा मतलब कि उसका कॉस्ट्यूम देखें। डांस के हिसाब से कॉस्ट्यूम नहीं है तो उसके ऊपर रिएक्ट करें। उसका कॉस्ट्यूम देखें, आप मेकअप देखो, सेटअप देखो। माधुरी दीक्षित जी पूरा हक है डांस के ऊपर बोलने का। लेकिन जहां आप इमोशनल हो जाती हैं निया तो आप गड़बड़ कर देती हैं। आप आर्टिस्ट हो तो आप इस तरह की बात नहीं कर सकतीं। आप हिंदी चैनल के पैनल पर बैठी हो नोरा, तो आप थोड़ा हिंदी सीख कर आओ।’
अब शिल्पा शिंदे के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। हर कोई अब नोरा, करण और माधुरी दीक्षित को ट्रोल कर रहा है। लोगो को शिल्पा की बाते एकदम सही लग रही है। कमेंट बॉक्स मै फैंस शिल्पा को पूरी तरह सपोर्ट करते नज़र आ रहे है। अब दखना होगा कि शिल्पा शिंदे की इस एडवाइस पर शो के तीनो जज कैसे रियेक्ट करेंगे !