Shimmer Gown Looks: कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट हैं शिमरी गाउन, ग्लैमरस लगेगा लुक
मलाइका अरोड़ा ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उनके शिमरी ब्लैक गाउन में स्लिट और शीयर डिटेलिंग की गई है
पार्टी या फंक्शन के लिए उनका ये लुक कैरी किया जा सकता है, अपने लुक को खास बनाने के लिए हैवी मेकअप बेस तैयार किया है
इस लुक के साथ थोड़ा डिफरेंट ट्राई करने के लिए आप शिमरी मेकअप कर सकते हैं
नोरा फतेही का रेड सेक्विन गाउन भी परफेक्ट पार्टी ऑप्शन है, कॉकटेल नाइट में थोड़ा ग्लैमर टच देने के लिए आप इसमें स्लिप-इन डिटेल्स, प्लंजिंग नेकलाइन को शामिल कर सकती हैं
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप मेसी पोनीटेल, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल और रेड लिपस्टिक का सॉफ्ट शेड लगा सकती हैं
जान्हवी कपूर का शिमरी या मेटैलिक गाउन भी परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन है, प्लंजिंग नेकलाइन वाला उनका गाउन ग्लैमरस लुक दे रहा है
एक्ट्रेस स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल लुक कैरी किया है, अगर आप ऐसा लुक कैरी करने जा रही हैं, तो लाइट फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं
कंगना रनौत का हाई स्लिट पर्पल गाउन लुक बेहद डिफरेंट नजर आ रहा है, पर्पल गाउन उनके लुक को और ज्यादा फैशनेबल और क्लासी बना रहा है