W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shimmer Gown Style: वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ

11:32 AM Feb 03, 2025 IST | Anjali Dahiya
shimmer gown style  वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन  ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ
Advertisement

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद ग्लैमपस लग रही हैं, उनके गाउन के स्लिट और शीयर लुकिंग ड्रेस उनके लुक को काफी स्टाइलिश बनाने का काम रहे हैं

ब्लैक गाउन के साथ उन्होंने लाइट फाउंडेशन और कंसीलर से फ्लॉलेस बेस तैयार किया है, इस लुक के साथ आप भीआंखों में शिमरी आईशैडो और शार्प आईलाइनर लगाएं

नोरा फतेही का लाल सेक्विन गाउन आपके लुक को उभारने का काम करेगा, यह गाउन आपकी कॉकटेल नाइट को रॉक करने के लिए परफेक्ट है

इसमें स्लिप-इन डिटेल्स, प्लंजिंग नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट है, आप इस गाउन को गोल्डन स्टेटमेंट नेकपीस के साथ एक्सेसराइज़ कर सकती हैं

वैलेंटाइन वीक पर आप एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का सिल्वर गाउन लुक रीक्रिएट कर सकती हैं, जान्हवी का सिल्वर गाउन अक्सर शिमरी या मेटैलिक फिनिश में होता है, जो उनके लुक को गॉर्जुियल लुक देता है

एक्ट्रेसे के मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट फाउंडेशन और कंसीलर लगाया है, लिप्स पर उन्होंने न्यूड शेड्स की लिपस्टिक लगाई हुई है

कंगना रनौत का हाई स्लिट पर्पल गाउन और मेकअप लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है, वैलेंटाइन डे पर डिफरेंट लुक चाहती हैं तो पर्पल कलर का गाउन पहन सकती हैं

Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन वीक पर इन एक्ट्रेसेस की तरह पहनें प्रिंटेड ड्रेस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×