Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट ने बांध के लिए दिए 500 करोड़ रूपये

महाराष्ट्र के अहमदनगर में शिरडी में साईं बाबा की समाधि का प्रबंधन करने वाली संस्था एक बांध से नहरों का नेटवर्क बनाने के लिए 500 करोड़ रूपये प्रदान करेगी।

04:40 PM Dec 02, 2018 IST | Desk Team

महाराष्ट्र के अहमदनगर में शिरडी में साईं बाबा की समाधि का प्रबंधन करने वाली संस्था एक बांध से नहरों का नेटवर्क बनाने के लिए 500 करोड़ रूपये प्रदान करेगी।

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिरडी में साईं बाबा की समाधि का प्रबंधन करने वाली संस्था सांईं बाबा संस्थान ट्रस्ट एक बांध से नहरों का नेटवर्क बनाने के लिए 500 करोड़ रूपये प्रदान करेगी। प्रवरा नदी पर निलवंडे बांध बना है और इससे नासिक में सिन्नर और अहमदनगर जिले में संगमनेर, अकोले, रहाता, राहुरी और कोपरगांव तहसील के 182 गांवों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के गोदावरी-मराठवाड़ा सिंचाई विकास निगम के साथ इस संबंध में सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने बताया, ”ट्रस्ट परियोजना के लिए 500 करोड़ रूपये प्रदान करेगा लेकिन इस पर ब्याज नहीं लगाया जायेगा।” हालांकि उन्होंने इसके भुगतान का विवरण देने से इंकार कर दिया।

शिरडी में दीवार पर नज़र आया साईं बाबा का चेहरा, भक्तों का उमड़ा सैलाब

अधिकारी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट लगातार सामाजिक कार्य के लिए धन प्रदान करता है लेकिन निलवंडे बांध के लिए ‘बड़ी’ धनराशि प्रदान की गयी है और यह एक अलग तरह का कार्य है। प्रदेश के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निलवंडे बांध पानी का संग्रह कर रहा है लेकिन दायीं और बाईं तरफ नहरों के निर्माण की जरूरत है जिससे इसका उपयोग सिंचाई और पीने के पानी के लिए किया जा सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article