टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शिरोमणि कमेटी प्रधान लोंगोवाल का काली झंडीयां दिखा कर किया विरोध

बरगाड़ी, बहिबल और पंजाब के अन्य शहरों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की हुई घटनायों के संबध में पंजाब की केप्टन सरकार के गठित किए हुए जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन

03:29 PM Sep 01, 2018 IST | Desk Team

बरगाड़ी, बहिबल और पंजाब के अन्य शहरों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की हुई घटनायों के संबध में पंजाब की केप्टन सरकार के गठित किए हुए जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन

लुधियाना- जगराओं : बरगाड़ी, बहिबल और पंजाब के अन्य शहरों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की हुई घटनायों के संबध में पंजाब की केप्टन सरकार के गठित किए हुए जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन की रिपोर्ट विधान सभा के विशेष सत्र में पेश करने उपरांत हुई बहस जिसे दुनिया भर में टीवी चेनलों पर लाइव दिखाया गया। इस बहस के तथयों ने शिरोमणि अकाली दल बादल और सिखों की सिरमौर संस्था एसजीपीसी को संगत के कटहरे में खड़ा कर दिया।

हालांकि शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल की चंद घंटे पहले फटाफट बुलाई आपातकालीन बैठक में जस्टिस रंजीत सिंह की इस रिपोर्ट को रद्द कर दिया गया था। पंजाब विधानसभा में बहस के उपरांत एसजीपीसी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के किरदार के विरूद्ध निंदा के बीच बकायदा विधान सभा में निंदा मता पारित किया गया। बहस के टीवी लाइव होने का प्रतीक्रम अब लोगों में नजर आने लगा है। जिस के तहित गुरुद्वारा नानकसर में बाबा नंद सिंह जी की पुण्यतिथि के समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल का काली झंडियां दिखा कर विरोध किया गया।

शिरोमणि कमेटी ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह को किया खुला चेलेंज

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल गुरुद्वारा नानकसर में माथा टेकने के बाद एतिहासिक गुरुसर काउंके में चल रही कारसेवा का जायजा लेने के लिए अपने काफिले सहित रवाना हुए तो रास्ते में शिरोमणि अकाली दल मान के वर्कर गुरदीप सिंह मल्ला की अगुवाई में काली झंडीयां दिखा कर उनका विरोध किया गया।

गौरतल्ब है कि पिछले समय मे पंजाब के विभिन्न शहरों में हुई बेअदबी की घटनायों और बहिबल कलां में अकाली सरकार के साशन दौरान सिख संगतों पर चलाई गई गोलियां के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आज भी बरगाडी में धरना प्रदर्शन चल रहा है। जसटिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट में सच्चाई सामने आने पर अब सिख संगतों का गुस्सा अकाली दल के नेतायों और शिरोमणि कमेटी प्रधान के खिलाफ नजर आने लगा है।

जबकि एसजीपीसी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने सुनाम उधम सिंह वाला में जस्टिस रंजीत सिंह की रिपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा पहले से ही जस्टिस रंजीत सिंह रिपोर्ट को रदद किया जा चुका था क्योंकि यह रिपोर्ट निशपक्ष नहीं है और झूठ पर आधारित रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अकाली दल को इस रिपोर्ट के जरिए बदनाम करने की साजिश रचाई जा रही है, जिसे किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जा सकता।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article