टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सिद्धू के खिलाफ शिव सैनिकों ने बोला हल्ला, कांग्रेसियों ने चूडिय़ां फेंककर दिया जवाब

पुलवामा हमले के पश्चात शहादत का जाम पीने वाले शहीदों के परिजनों की आंखों में बहती गंगा-जमुना रूपी अश्रुधारा सूख नहीं रही, वही देश की सियासत में

07:26 PM Feb 20, 2019 IST | Desk Team

पुलवामा हमले के पश्चात शहादत का जाम पीने वाले शहीदों के परिजनों की आंखों में बहती गंगा-जमुना रूपी अश्रुधारा सूख नहीं रही, वही देश की सियासत में

लुधियाना : पुलवामा हमले के पश्चात शहादत का जाम पीने वाले शहीदों के परिजनों की आंखों में बहती गंगा-जमुना रूपी अश्रुधारा सूख नहीं रही, वही देश की सियासत में मौका परस्ती सिर चढक़र बोल रही है और इसी के तहत आज पंजाब कांग्रेस के खिलाफ शिव सैनिकों ने हल्ला बोला।

Advertisement

इस घेराबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहल गांधी को भी अपनी चपेट में लिया तो बौखलाएं कांग्रेसियों ने भी कांग्रेस भवन का लुधियाना में घेराबंदी करने आए शिव सैनिकों पर चूडिय़ा फेंककर अपने गुससे का इजहार किया। कांग्रेसियों के मुताबिक शिव सैनिक भाजपा की पिछलगु पार्टी है। पीएम मोदी से जवाब मांगने की बजाए शहीद सैनिकों की शहादत पर कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है।

आज लुधियाना के घंटाघर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर राहुल गांधी से जबाब मांगने के लिए शिवसैनिकों ने कांग्रेसियों की घेराबंदी की। इस दौरान भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के हिमायती नवजोत सिंह सिद्ध को पंजाब कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की। इसी का जवाब मांगने के लिए आज शिव सेना पंजाब के नेताओ ने संगठन के उप प्रमुख अमित कौंडल, जिला चेयरमैन प्रिंस शर्मा व जिला प्रधान बिशेष मलिक के नेतृतव कांग्रेस मुख्यालय पहुंच दफ्तर का घेराव कर सिद्दू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भारत-सऊदी के बीच हुए 5 समझौते, मो. बिन सलमान बोले-सभी मोर्चों पर करेंगे सहयोग

इस मौके पर शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन, टकसाली नेता संदीप थापर व महासचिव अमर टक्कर ने राहुल गांधी को नवजोत सिंह सिद्ध को दूध पिलाते हुए का पोस्टर दिखाते हुए कहा कि राहुल गांधी नवजोत सिंह सिद्ध को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की बजाए उसको शाबाशी देकर देश के फौजियों का अपमान कर रहे है।

टंडन ने कहा यहाँ सारी दुनिया पुलवामा हमले के लिये पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रही है वही पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व सेना अध्यक्ष को पुलवामा हमले के लिये जिम्मेदार न बताकर उन्हें क्लीनचिट दे रहे है। टंडन ने यह भी कहा कि सारी दुनिया जानती है की पाकिस्तान कश्मीर के हालात खराब करने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। वह कश्मीरी नौजबानो को आजादी का ख्बाब दिखाकर आये दिन कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले करवा रहे है।

पाकिस्तान की आई एस आई एजेंसी कश्मीर में अपने पालतू नेताओं को खुले पैसे भेजकर सेनिकों पर पत्थर बाजी करवाने के लिये उकसाते रहते है। टंडन ने कहा कि पंजाब में भी आंतकवाद पैदा करने में भी पाकिस्तान का हाथ रहा है। सिद्धू कैसे भूल गये की पाकिस्तान के इशारों पर ही पंजाब में हजारों मासूमो के कत्लों की होली खेली गई थी। आज भी पाकिस्तान पंजाब में हालात खराब करने को हर पल कोशिश में लगा रहता है ।

शिव सेनिको ने हाथों में भारत का झंडा पक डक़र भारत माता की जय व नवजोत सिंह सिद्धू शर्म करो शर्म करो के नारे लगाए व नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर पर कालिख भी पोती। इस मौके पर बिशेष रूप से पंजाब प्रभारी नीतीश नारंग, युथ प्रधान भानू प्रताप, सन्नी कालिया, अश्वनी कंगनवाल, सन्नी मेहता, पवन मान, रोहित जोशी, डॉ राजिंदर चौधरी, मोंटी गिल, व्यापार मंडल प्रधान मयंक गुप्ता, शक्ति डाबी, डॉ तरुण शर्मा, धर्मेंद्र जज मोती भनोट, कुलभूषण गोयल, अजय राज वर्मा, सोनू, गौरव वर्मा, दलीप ग्रोवर, राजीव अरोड़ा, अरुण, बंटी, विपन खत्री, डॉ राकेश सोलंकी, रवि सिंह, कौशल सिंह, मनोज गुप्ता, रिषभ कनोजिया, रिकी बेदी, मनू चावला, रवि सरोहा, सन्दीप जैन, गौतम मदान, नद कश्यप, नीरज लूथरा, मोहित अवस्थी, महात्मा सिंह भी उपस्थित थे।

सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article