टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की उठाई मांग

शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा लुधियाना में 6 जून को शौर्य दिवस मनाने हेतु देश के शहीदों की तस्वीरों के साथ स्थानीय लॉकल अड्डा चौक पर लगवाए गए

01:17 PM Jun 04, 2019 IST | Shera Rajput

शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा लुधियाना में 6 जून को शौर्य दिवस मनाने हेतु देश के शहीदों की तस्वीरों के साथ स्थानीय लॉकल अड्डा चौक पर लगवाए गए

लुधियाना :  शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा लुधियाना में 6 जून को शौर्य दिवस मनाने हेतु देश के शहीदों की तस्वीरों के साथ स्थानीय लॉकल अड्डा चौक पर लगवाए गए होर्डिंग्स को बीती रात 30 से 40 हथियारबंद कट्टरपंथी गर्मख्यालियों द्वारा देशविरोधी नारे लगाते हुए तलवारों व् अन्य हथियारों से फाड़ा गया व बोर्ड को उतारकर उक्त कट्टरपंथी देशविरोधी नारे लगाते हुए अपने साथ ले गए। 
जिस पर भारी शिवसेना हिंदुस्तान ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रधान कृष्ण शर्मा, कार्यकारी पंजाब प्रधान संजीव देम के नेतृत्व व् व्यापार सेना प्रदेश प्रमुख चन्द्रकान्त चड्ढा,जिला प्रधान बौबी मित्तल,चेयरमैन चन्द्र कालड़ा,लीगल सेल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट नितिन घंड,व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद व् शहरी अध्यक्ष गगन गग्गी की उपस्थिति में पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल को शहीदों का अपमान करने वाले उक्त आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिकायत सौंपी है।
यहां यह बता दें कि शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा आगामी 6 जून पंजाब के सभी जिलों में 1984 ब्ल्यू स्टार ऑपरेशन में खालिस्तानी आतंकियों के हाथों शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों, पंजाब पुलिस के जवानों व् पंजाब में अमन शांति स्थापित करने हेतु अपनी कुर्बानी देने वाले देश की पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी,पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह,ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के नायक जनरल अरुण श्रीधर वैध व् पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उक्त कट्टरपंथियों द्वारा सोशल नेटवर्क पर भी बोर्ड फाडऩे की वीडियो वायरल की गई है जिसमें उक्त हथियारबंद कट्टरपंथियों द्वारा देशविरोधी नारे लगाते हुए बोर्ड को फाडक़र अपने साथ ले जाने का पूरा वाक्य नजर आ रहा है। 
इस सम्बंधी मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्ण शर्मा,संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सरेआम देश विरोधी नारे लगाकर व् हथियारों के साथ सरेआम शहीदों की तस्वीरों को फाडक़र कायरता का परिचय दिया गया है व् ऐसा करके कट्टरपंथियों द्वारा उनके खालिस्तानी आकाओं की शह पर शिवसेना हिंदुस्तान के 6 जून को लुधियाना में शांतमयी श्रद्धांजलि समारोह के कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास किया गया है जिसे शिवसेना हिंदुस्तान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
वहीं उक्त नेताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कारवाई न की गई तो शिवसेना हिंदुस्तान सडक़ों पर उतरकर क ड़ा संघर्ष करने को मजबूर होगी।साथ ही उक्त नेताओं ने महानगर के कई स्थानों पर खालिस्तानी आतंकियों की फोटो वाले लगे होर्डिंग उतारने की भी पुलिस प्रशासन के समक्ष मांग की है।
–  रीना अरोड़ा
Advertisement
Advertisement
Next Article