शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी को संदीप सिंह सनी को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
03:17 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी को संदीप सिंह सनी को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। हत्यारोपी को आज अमृतसर की अदालत में पेश किया गया था, जहां से पुलिस को उसकी 7 दिन की रिमांड मिली। सूरी (58) की शुक्रवार को अमृतसर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मंदिर के बाहर प्रदर्शन में हिस्सा लेते लमय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Advertisement
हमलावर ने शिवसेना नेता को पांच गोली मारी थी। सूरी शहर में सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल, कुछ हिंदू देवी-देवताओं की टूटी हुई प्रतिमाएं कथित तौर पर सड़क किनारे पाई गई थीं, जिसे सूरी ने बेअदबी बताया था।
Advertisement
गैंगस्टर लखबीर सिंह ने ली हत्या की जिम्मेदारी
Advertisement
सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने ली है। लंडा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जिम्मेदारी ली है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।
हिंदू संगठनों का बंद
सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है। शिवसैनिक दुकानें बंद करवाने को लेकर लोगों से बहस कर रहे हैं। हालांकि बंद का असर इक्का दुक्का जगह ही दिखा। वहीं दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने राज्य के हिंदू नेताओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Join Channel